Fashion Tips: बजट फ्रेंडली फैशन! कम पैसों में रॉयल लुक पाने के 6 आसान टिप्स

Fashion Tips For Royal Look in Budget: हर कोई स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहता है, लेकिन इसके लिए महंगे ब्रैंड्स खरीदना जरूरी नहीं. कुछ आसान फैशन टिप्स अपनाकर आप कम बजट में भी रॉयल और एलीगेंट लुक पा सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
royal look on budget fashion tips

Fashion Tips: कम पैसों में पाना चाहते हैं रॉयल लुक ,अपनाएं ये 6 फैशन ट्रिक्स Photograph: (Social Media)

Fashion Tips For Royal Look in Budget: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह स्टाइलिश और क्लासी दिखे, लेकिन महंगे ब्रैंड्स और डिजाइनर आउटफिट्स खरीदना हर किसी के बजट में नहीं आता. क्या आपको भी ऐसा लगता है कि रॉयल लुक पाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं? ऐसा नहीं है. कुछ आसान और स्मार्ट फैशन टिप्स (Fashion Tips) अपनाकर और बिना ज्यादा पैसा खर्च किए भी रॉयल और एलिगेंट लुक पा सकते हैं. आइए जानें कैसे.

Advertisment

रॉयल लुक के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स (Fashion Tips For Royal Look in Budget)

1. क्लासिक कलर्स चुनें, ब्राइट कलर्स से बचें

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप बहुत ज्यादा ब्राइट और चटकदार रंग पहनें. ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, नेवी ब्लू, बेज और ब्राउन जैसे क्लासिक कलर्स हमेशा रॉयल लुक देते हैं. ये कलर्स हर मौके पर एलीगेंट और महंगे दिखते हैं.

2. फिटिंग हो परफेक्ट

कोई भी ड्रेस तभी अच्छी लगती है, जब उसकी फिटिंग सही हो. बहुत ज्यादा ढीले या टाइट कपड़े पहनने से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है. अगर आपको कोई कपड़ा पसंद है लेकिन उसकी फिटिंग सही नहीं है, तो उसे टेलरिंग कराकर पहनें.

3. एक्सेसरीज 

रॉयल लुक पाने के लिए एक्सेसरीज का अहम रोल होता है. बहुत ज्यादा एक्सेसरीज पहनने की बजाय, मिनिमल और एलिगेंट पीसेज चुनें. गोल्डन या सिल्वर टोन की घड़ी, छोटे पर्ल इयररिंग्स या एक क्लासी बैग आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है.

4. फुटवियर और बैग में हो स्टाइलिश टच

आपके शूज और बैग आपके ओवरऑल लुक को पूरा करते हैं. हमेशा क्लासी और एलिगेंट फुटवियर और बैग चुने.  ब्रांडेड न भी हों, लेकिन साफ-सुथरे और अच्छी क्वालिटी वाले शूज और बैग आपको महंगा लुक देंगे. ब्लैक, ब्राउन और न्यूड कलर के फुटवियर हर आउटफिट पर जचते हैं.

5. कपड़े हमेशा साफ और प्रेस किए हुए पहनें

चाहे आपका आउटफिट महंगा हो या सस्ता, अगर वो गंदा या बिना प्रेस किया हुआ है, तो आपका पूरा लुक खराब लग सकता है. अपने कपड़ों को हमेशा साफ और अच्छे से प्रेस करके पहनें. यह छोटी लेकिन असरदार ट्रिक है, जो आपको तुरंत क्लासी और महंगा लुक दे सकती है.

6. सिंपल हेयरस्टाइल और नेचुरल मेकअप अपनाएं

हेयरस्टाइल और मेकअप भी आपके लुक को शानदार बना सकता है. हेवी या ओवरडन मेकअप की बजाय सॉफ्ट और मिनिमल लुक रखें. बालों को हमेशा साफ और सही से सेट करें. 

रॉयल लुक पाने के लिए आपको महंगे ब्रैंड्स खरीदने की जरूरत नहीं है. बस सही फैशन टिप्स (Fashion Tips hindi) अपनाएं और कम बजट में भी स्टाइलिश और क्लासी दिखें. सही कलर्स, फिटिंग, एक्सेसरीज और ग्रूमिंग पर ध्यान देकर आप भी पा सकते हैं परफेक्ट रॉयल लुक.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले सीख लें ये ट्रेंडी आई मेकअप हैक्स, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत

 

fashion news in hindi Budget Fashion Fashion News latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi latest fashion tips Fashion tips
      
Advertisment