डेट नाइट पर ट्राई करें ये Eyeshadow लुक्स, हर तरह के आउटफिट पर लगेगा परफेक्‍ट

Eye Makeup Tutorials: डेट नाइट पर जाते समय अगर आप थोड़ा डार्क और मिस्ट्री भरा लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप ट्राई करें.

Eye Makeup Tutorials: डेट नाइट पर जाते समय अगर आप थोड़ा डार्क और मिस्ट्री भरा लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप ट्राई करें.

author-image
Neha Singh
New Update
Eyeshadow looks

Eyeshadow looks Photograph: (news nation)

Eye Makeup Tutorials: आई मेकअप करते समय आईशैडो  (Eye shadow) का इस्तेमाल किया जाता है. इससे फ्लॉलेस परफेक्ट लुक मिलता है.  आईशैडो को यूज करते समय कलर कॉम्बीनेशन का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि यहां जरा सी भी गड़बड़ होने पर आपका पूरा मेकअप लुक खराब हो सकता है. आंखों का मेकअप चेहरे की सुंदरता बढ़ाता है. लेकिन अगर ये खराब हो जाए तो पूरा चेहरा भद्दा नजर आता है. यहां हम आपके लिए कुछ Eyeshadow Looks लेकर आए हैं. जो आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. इनकी खासियत ये है कि इन्हें आप हर तरह के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. 

Advertisment

सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो मेकअप

डेट नाइट पर जाते समय अगर आप थोड़ा डार्क और मिस्ट्री भरा लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप ट्राई करें. इसे लगाने के लिए पहले हल्के भूरे या न्यूड शेड को बेस आंखों पर लगाएं. अब क्रीज पर डार्क ग्रे या चारकोल शेड को लगाएं. इसे अच्छे से ब्लेंड करें. आखिर में अपनी आंखों के निचले हिस्से पर भी हल्के से स्मज्ड शैडो का टच दें. 

ब्राउन एंड गोल्डन आईशैडो मेकअप

अगर आप डेट नाइट पर खूबसूरत और क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो ब्राउन और गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल करें. इसकी खास बात ये है कि यह लुक सभी स्किन टोन पर सूट करता है. साथ ही इसे किसी भी आउटफिट के साथ मैच किया जा सकता है. इसे ट्राई करने के लिए हल्के ब्राउन शेड का आईशैडो पूरे आईलिड पर लगाएं. अब सेंटर में गोल्डन शेड को थपथपाते हुए लगाएं. क्रीज पर डार्क ब्राउन शेड का हल्का सा टच दें. अच्‍छे से ब्लेंड करें. गोल्डन आईशैडो को इनर कॉर्नर पर लगाएं. 

रोज गोल्ड आईशैडो मेकअप

यह आईशैडो लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है. यह रोमांटिक डेट नाइट के लिए परफेक्ट है. अगर आप नैचुरल और ग्लोइंग लुक चाहते हैं तो इसे ट्राई करें. आईलिड पर लाइट पिंक बेस शेड लगाएं. इसके ऊपर रोज गोल्ड आईशैडो को अप्लाई करें. ब्लेंड करें ताकि रोज गोल्ड और पिंक का मिक्स आपकी आंखों को नैचुरल ग्लोइंग लुक दे. इनर कॉर्नर पर रोज गोल्ड शेड को अच्‍छी तरह से ब्‍लैंड करें. 

डीप ब्लू आईशैडो मेकअप

यह मेकअप खास मौकों और इवनिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है. पहले न्यूड बेस शेड का इस्तेमाल करें. डीप ब्लू शेड को आईलिड पर अप्लाई करें और इसे हल्का सा ऊपर की ओर ब्लेंड करें. ब्लू शेड के साथ क्रीज लाइन पर ग्रे या ब्लैक शेड का हल्का सा टच दें सकती हैं. डार्क ब्लू या ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें. 

गोल्डन आईशैडो मेकअप

एलीगेंट और ग्रेसफुल दिखने के लिए गोल्डन आईशैडो मेकअप ट्राई करें. यह लुक सिंपल होता है. सबसे पहले हल्के क्रीम शेड का बेस आईलिड पर लगाएं. इसके बाद पूरे आईलिड पर गोल्डन शेड को हल्के हाथों से लगाएं. इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें. इनर कॉर्नर में थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट में दे ये Trendy Sling Bags, कम बजट में करें खुश

 

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Best eyeshadow looks Eyeshadow looks step by step
      
Advertisment