वेडिंग सीजन में अपने स्टाइल से करना है सबको इंप्रेस, तो कैटरीना कैफ के ये एथनिक लुक करें रीक्रिएट, हर कोई करेगा तारीफ

Katrina Kaif Ethnic Looks: कैटरीना कैफ की फैशन चॉइस भी काफी क्लासी है. ऐसे में अगर आप वेडिंग सीजन में कैटरीना कैफ के कुछ एथनिक लुक्स ट्राई करना चाहती है तो आप यहां से आइडिया ले सकती हैं.

Katrina Kaif Ethnic Looks: कैटरीना कैफ की फैशन चॉइस भी काफी क्लासी है. ऐसे में अगर आप वेडिंग सीजन में कैटरीना कैफ के कुछ एथनिक लुक्स ट्राई करना चाहती है तो आप यहां से आइडिया ले सकती हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Katrina Kaif Ethnic Looks

Katrina Kaif Ethnic Looks (Instagram)

KatrinaKaifEthnicLooks:कैटरीनाकैफ और विक्की कौशल फाइनलीपेरेंट्स बन गए हैं. कैटरीना ने शादी के 4 साल बाद 7 नवंबर को बेटे को जन्म में दिया है. यह कपल का पहला बच्चा है. वहीं कैटरीना 42 साल की उम्र में मां बनी हैं.एक्सट्रेस को न सिर्फ उनके काम के लिए बल्कि कमाल की ब्यूटी के लिए भी जाना जाता है. कैटरीनाकैफ की फैशनचॉइस भी काफी क्लासी है. ऐसे में अगर आप वेडिंग सीजन में कैटरीनाकैफ के कुछ एथनिकलुक्सट्राई करना चाहती है तो आप यहां से आइडिया ले सकती हैं.

Advertisment

कैटरीनाकैफ से ले आइडिया

ब्लैक कलर की साड़ी

अगर आप रिसेप्शन पार्टी में जा रही है तो कैटरीनाकैफ का ये लुक पार्टी में रीक्रिएट कर सकती है. उन्होंने ब्लैक कलर की नेट की साड़ी कैरी की है जिसके किनारों को फ्रिल से तैयार किया गया है. साड़ी पर मैटेलिकशाइन वाला एंब्रॉयडरीवर्क किया गया है. उन्होंने साथ में हैवीएन्बेलिश्डब्लाउजपेयर किया है दिखने में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.

Katrina Kaif Ethnic Looks (4)

लहंगा करें ट्राई

कैटरीनाकैफ का ये लुक वेडिंग सीजन में संगीत फंक्शन के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है. उन्होंने ट्रॉपिकल प्रिंट का कलीदार गोटा पट्टी लहंगा वियर किया है, जिसके साथ में राउंड नेक ब्लाउजकैरी किया है. नेकलाइन पर गोल्डनएम्ब्रॉयडरी उनके स्टाइल को रिचटच दे रही है. एक्ट्रेस ने ब्लाउज से मैच करता हुआ दुपट्टा लिया है.

Katrina Kaif Ethnic Looks (2)

बेबी पिंक कलर के फ्रॉकसूट

अगर आप किसी फंक्शन में जा रही है तो सूट भी कैरी कर सकती हैं. बेबी पिंक कलर के फ्रॉकसूट में कैटरीनाकैफ का ये लुक काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने न्यूड मेकअप लुक क्रिएट किया है. माथे पर बिंदी और स्टेटमेंटईयरिंगउनेकसूट को परफेक्ट बना रहा हैं. उनका ये लुक सर्दियों के लिए भी बेस्ट है, क्योंकि सूट में फुलस्लीव दी गई हैं.

Katrina Kaif Ethnic Looks (1)

साड़ी लुक कर सकते हैं ट्राई

कैटरीनाकैफ का ये साड़ी लुक भी वेडिंग सीजन में बेहतरीन है. उन्होंने नेट की फ्रिल किनारी वाली साड़ी वियर की है, जिसमें ग्रीन के साथ ही पिंक का टच भी है. पेस्टलथीमआउटफिटकैरी करना है तो इस तरह की साड़ी आपको फ्लॉलेस लुक देगी. साथ में एक्ट्रेस की तरह मोनोक्रोम मेकअप लुक रखें और मिनिमलिस्टिकएसेसरीज से लुक को कंप्लीट करें.

Katrina Kaif Ethnic Looks (5)

हैलीफ्लेयर्डफ्लोरल लहंगा

इसके अलावा अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ हल्का पहनना चाहती हैं, तो कैटरीनाकैफकी तरह आप हैलीफ्लेयर्ड वाला फ्लोरल लहंगा चुन सकती हैं. एक्ट्रेस ने प्लेटेड लहंगा वियर किया है, जिसके साथ लेस वर्कमैचिंग दुपट्टा और प्लेनफैब्रिक का फुलस्लीवराउंड नेक ब्लाउज स्टाइल को क्लासी बना रहे हैं. एक्ट्रेस ने साथ में स्टोन के ड्रॉपईयररिंग से लुक को फिनिशिंगटच दिया है.

Katrina Kaif Ethnic Looks (6)

यलोकलर की साड़ी

साथ ही आप हल्दी फंक्शन की थीमफॉलो करना चाहती है तो कैटरीनाकैफ के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लें सकते हैं. उन्होंने यलोकलर की लाइट वेटशाइनीफैब्रिक की साड़ी वियर की है जिसके बॉर्डर को गोल्डन धागों से बुना गया है. एक्ट्रेस ने कुंदन के बैंगल्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है. फ्लॉलेस मेकअप कैटरीना की नेचुरलब्यूटी में चार चांद लगा रहा है. 

Katrina Kaif Ethnic Looks (3)

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं रोज नहीं नहाने के भी है कई सारे फायदे? जान लेंगे तो आज से ही छोड़ देंगे नहाना

Katrina Kaif in lehenga look Katrina Kaif ethnic looks Katrina Kaif baby boy beautiful katrina kaif lehenga design Katrina Kaif
Advertisment