/newsnation/media/media_files/2025/11/07/bath-care-tips-2025-11-07-16-24-09.jpg)
Bath Care Tips
Bath Care Tips:भारत में लगभग ऐसे लोग है जो रोज नहाते हैं. हालांकि दुनिया में अन्य देशों में ऐसा नहीं है. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या रोज नहीं नहाना चाहिए. अधिकांश लोगों का मानना है कि रोज नहाने से हम साफ-सुथरे रहते हैं और इससे हमारे शरीर की गंदगी निकल जाती है. इसलिए अगर किसी से कहा जाए रोज नहीं नहाना चाहिए तो वे इसके मजाक ही उड़ाएंगे. लेकिन ऐसा सच है अगर आप रोज नहीं नहाएंगे तो आपको कई तरह के फायदे होंगे. चलिए हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं रोज नहीं नहाने के फायदे के बारे में.
क्या जरूरी है रोज नहाना?
रोजनहानाआपकीस्किनकोनुकसानपहुंचासकताहै. नहातेसमयडेडस्किनसेल्सकेसाथ-साथहमारीस्किनकेनेचुरलऑयलभीहटजातेहैंऔरइसकीवजहसेत्वचारुखीऔरसेंसिटिवहोजातीहै. साथहीनहातेवक्तइस्तेमालमेंआनेवालेसाबुनऔरशैम्पूमेंमौजूदकेमिक्लससेभीस्किनकोनुकसानपहुंचसकताहै. इसलिएरोजनहानाफायदेकीजगहआपकीस्किनकेलिएनुकसानदायकभीसाबितहोसकताहै. इसलिएअगरआपऐसाकोईकामनहींकरतेहैंजिसमेंआपकोधूलऔरमिट्टीमेंसमयबितानापड़ताहोयाज्यादापसीनाआताहोतोरोजकीजगहहरदूसरेदिननहानाआपकेलिएज्यादाफायदेमंदरहेगा.
नहीं नहाने के फायदे
स्वस्थ त्वचा
बार-बार नहाने से त्वचा का प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है, जिससे त्वचा रूखी हो जाती है. कम नहाने से यह नमी बनी रहती है.
मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली
अगर आप रोज नहीं नहाते हैं तो त्वचा पर मौजूद कुछ सामान्य बैक्टीरिया प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.
पैसे की बचत
बार-बार नहाने से साबुन और मॉइस्चराइजर जैसे उत्पादों की जरूरत कम हो जाती है, जिससे पैसे बचते हैं.
कितनी बार नहाना चाहिए?
आपको एक दिन छोड़कर या हफ्ते में 3 से 4 दिन नहाना काफी होता है, लेकिन अगर आपको ज्यादा पसीना आता है या आप धूल-मिट्टी में रहतेहैंतोरोजनहासकतेहैं. अगरआपकोकोईस्किनएलर्जीहैऔरडॉक्टरआपकोरोजनहानेकीसलाहदेतेहैंतोभीआपकोरोजनहानाचाहिए. साथहीआपकीस्किनटाइपऔरमौसमकेअनुसारभीआपअपनेनहानेकासमयतयकरसकतेहैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी एंटीबायोटिक दवाओं का कर रहे हैं इस्तेमाल? जानिए क्यों बढ़ रहा है इसका खतरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us