/newsnation/media/media_files/2025/10/30/hair-growth-serum-2025-10-30-11-55-54.jpg)
Hair Growth Serum
Hair Growth Serum:आज के दौर में बालों का झड़ना आम हो गया है. ये समस्या न सिर्फ उम्र बढ़ने का संकेत हैं बल्कि तनाव, खराब खानपान और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याओं को परिणाम बन चुका है. ऑफिस का स्ट्रेस, खराब नींद और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों की जड़ों को धीरे-धीरे कमजोर कर देते हैं और इसी का नतीजा बाल पतले होना, स्कैल्प दिखना जो गंजेपन का असर दिखने लगता है. बाजार में तमाम हेयर ऑयल और ट्रीटमेंट्स मिलते हैं. ऐसे में अब एक नई वैज्ञानिक खोज ने उन सभी लोगों की उम्मीदें जगा दी है जो सालों से बालों के झड़ने से परेशान हैं. हाल ही में ताइवान के वैज्ञानिक ने एक ऐसा हेयर सीरम तैयार किया है जो केवल 21 दिनों में बाल उगा सकता है. सुनने में यह किसी जादू जैसा लगता है लेकिन रिसर्च के शुरुआती नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं.
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला हेयर सीरम
National Taiwan University के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है. उन्होंने ऐसा सीरम बनाया है जो बालों की जड़ों को फिर से सक्रिया कर देता है. आमतौर पर जब बाल झड़ते हैं तो बालों की जड़े बनना बंद कर देती हैं. यह सीरम उन्ही जड़ों को फिर से जगा देता है जिससे नए बाल उगले लहते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सीरम फैटीएसिड्स और प्राकृतिक यौगिकों से तैयार किया गया है जो स्कैल्प के टिश्यू में गहराई तक पहुंचकर सेल्स को एक्टिव करता है.
कैसे मिली यह सफलता?
शोधकर्ताओं ने शुरुआत में देखा कि जब त्वचा पर मामूली चोट या सूजन होती है तो कभी-कभी हाइपरट्रिकोसिस नामक स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे उस जगह पर सामान्य से ज्यादा बाल उग आते हैं. इसी विश्लेषण ने उन्हें इस शोध की ओर प्रेरित किया. उन्होंने गंजे चूहों की त्वचा पर एक हल्का उत्तेजक पदार्थ लगाया. उन्होंने पाया कि त्वचा की चोट प्रतिरक्षा कोशिकाओं को संकेत देती है जो त्वचा के नीचे की वसा कोशिकाओं को सक्रिय करती हैं.
कैसे काम करता है यह जादुई सीरम?
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस सीरम में दो प्रमुख तत्व हैं ओलिकएसिड और पामिटोलेइकएसिड. ये तत्व शरीर में पाए जाने वाले प्राकृतिक फैटीएसिड हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन और पोषण को बढ़ाते हैं. शोधकर्ताओं ने इन्हें अल्कोहल के साथ इस तरह तैयार किया कि यह आसानी से त्वचा में जा सके. शुरुआती टेस्ट में इस सीरम को चूहों पर लगाया गया और परिणाम अद्भुत रहे केवल 21 दिनों में बाल दोबारा उगर गए. इसके बाद शोध टीम के फ्रोफेसर ने इसे खुद अपने पैरों पर आजमाया और तीन हफ्तों के अंदर नए बालों की वृद्धि देखी गई.
शोधकर्ताओं का अगला कदम
शोधकर्ताओं ने अपने फॉर्मूले का पेटेंट करा लिया है और अब वे हयूमनट्रायल्स की योजना बना रहे हैं. यदि ये परीक्षण सफल होते हैं और सीरम को मनुष्यों के लिए सुरक्षित साबित किया जाता है तो यह बिना प्रिस्क्रिपप्शन के बाजार में उपलब्ध हो सकता है. यह खोज विज्ञान के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Sepsis Disease: साईं बाबा फेम Sudhir Dalvi जानलेवा सेप्सिस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती, जानें इसके लक्षण और उपाय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us