Sepsis Disease: साईं बाबा फेम Sudhir Dalvi जानलेवा सेप्सिस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती, जानें इसके लक्षण और उपाय

Sepsis Disease: साईं बाबा फेम सुधीर दलवी जानलेवा बीमारी सेप्सिस के कारण अस्पताल में भर्ती है. यह बेहद गंभीर और खतरनाक बीमारी है. यह शरीर के संक्रमण से शुरू होती है अगर समय पर इलाज ना किया जाए तो इस बीमारी से जान भी जा सकती है.

Sepsis Disease: साईं बाबा फेम सुधीर दलवी जानलेवा बीमारी सेप्सिस के कारण अस्पताल में भर्ती है. यह बेहद गंभीर और खतरनाक बीमारी है. यह शरीर के संक्रमण से शुरू होती है अगर समय पर इलाज ना किया जाए तो इस बीमारी से जान भी जा सकती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Sudhir Dalvi Sepsis Disease

Sudhir Dalvi Sepsis Disease

Sepsis Disease:साईं बाबा फेम सुधीर दलवी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन इन दिनों एक्टर बीमार चल रहे हैं और उनके परिवार ने एक्टर के इलाज के लिए 15 लाख रुपये की मदद मांगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर किस बीमारी से जूझ रहे हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.

Advertisment

किस बीमारी से जूझ रहे सुधीर दलवी? 

86 साल के सुधीर दलवी 8 अक्टूबर 2025 से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं और वे सीवियरसेप्सिस यानी जानलेवा इंफेक्शन से जूझ रहे हैं. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर समय पर इसका इलाज न मिले तो इस बीमारी से जान भी जा सकती हैं. जब शरीर में किसी भी तरह का संक्रमण होता है जैसे कि बैक्टीरिया, वायरस या फंगस का हमला होने पर शरीर का इम्यूनसिस्टम उससे लड़ने के लिए प्रतिक्रिया देती है. कभी-कभी यह प्रतिक्रिया इतनी तेज होती है कि इससे शरीर के अंगों को नुकसान होता है. तो चलिए इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानते हैं.

सेप्सिस के लक्षण

  • बुखार होना
  • कंपकंपी महसूस करना
  • बहुत ज्यादा थकावट होना
  • सांस लेने में दिक्कत होना
  • लो ब्लड प्रेशर 
  • अगर किसी इंसान में बुखार के साथ ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 

सेप्सिस के उपाय

अगर आप इस खतरनाक और जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो हाथों की सफाई का खास ध्यान दें. रोजाना साबुन या अल्कोहलबेस्डहैंडसैनिटाइजर से हाथ साफ करें. खाना खाने से पहले या फिर वॉशरूम के बाद हाथों को जरूर साफ करें. हाथों की सफाई से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. किसी भी बीमारी से बचने के लिए हेल्दीडाइट का सेवन करें. हेल्दीडाइट का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है जिससे शरीर को संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी पर जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

health tips Sudhir Dalvi Sudhir Dalvi Health Update Sai Baba fame Sudhir Dalvi hospitalised Sudhir Dalvi Sepsis Disease Sepsis Disease symptoms Sepsis Disease remedies
Advertisment