/newsnation/media/media_files/2025/11/17/leg-swelling-2025-11-17-13-41-54.jpg)
Leg Swelling
Swelling in Legs and Feet: अगर आपके पैरों, टखनों या पंजों में अक्सर सूजन बनी रहती है, तो इसे साधारण थकान, उम्र या ज्यादा चलने-फिरने की वजह मानकर नजरअंदाज करना गलती हो सकती है. मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो पैरों में बार-बार सूजन आना शरीर में छिपी कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. यह दिल, लिवर या किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों में परेशानी की ओर इशारा कर सकता है. इसके अलावा क्रॉनिक वेन इंसफिशिएंसी, डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) और लिम्फेडेमा जैसी समस्याएं भी इसका कारण बन सकती हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि सूजन लंबे समय तक बनी रहे, दर्द या लालिमा के साथ दिखे या चलने में दिक्कत होने लगे, तो तुरंत जांच करानी चाहिए. देर होने पर यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है.
पैरों में सूजन क्या संकेत देती है?
शरीर लगातार यह संकेत देता है कि भीतर कुछ गड़बड़ चल रही है। पैरों में बार-बार सूजन होना उसी का एक अलार्म है. यह कई गंभीर कारणों से जुड़ा हो सकता है जैसे: क्रॉनिक वेन इंसफिशिएंसी और वैरिकोज वेन्स. लंबे समय तक खड़े रहने या उम्र बढ़ने के साथ नसों के वाल्व कमजोर हो जाते हैं, जिससे खून नीचे इकट्ठा होने लगता है. इससे पैरों में सूजन, दर्द, जलन और नसों का उभरना (वैरिकोज वेन्स) दिखाई देता है.
हार्ट से जुड़ी दिक्कतें
दिल जब कमजोर पड़ने लगता है, तो शरीर का खून वापस पंप नहीं हो पाता और पैरों में जमा होने लगता है. इसके साथ कुछ लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं
• सीने में दर्द
• सांस फूलना
• हार्टबीट तेज होना
ये सभी संकेत हार्ट फेल्योर जैसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं.
डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT)
यह ऐसी स्थिति है जब पैर की गहरी नस में खून का थक्का जम जाता है. इसके लक्षण-
• तेज सूजन
• दर्द और कोमलता
• त्वचा का लाल या गर्म होना
• पैर भारी लगना
यदि यह थक्का टूटकर फेफड़ों तक पहुंच जाए, तो पल्मनरी एंबोलिज्म जैसी जानलेवा स्थिति बन सकती है/
लिवर या किडनी की खराबी
लिवर की समस्या में पेट और पैरों में पानी जमा होने लगता है. साथ ही त्वचा का पीला होना और हाथों में लालपन जैसी स्थिति दिख सकती है.किडनी की खराबी में पैरों की सूजन के अलावा थकान, बार-बार पेशाब आने और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होने लगती है. पैरों की सूजन को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है. यह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शुरुआती संकेत है, इसलिए लगातार सूजन रहे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: केले के छिलके से 2 रुपये की कॉफी तक, घर की ये सस्ती चीजें देंगी ग्लोइंग स्किन, जानें कैसे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us