/newsnation/media/media_files/2025/11/17/skin-care-tips-2025-11-17-12-41-05.jpg)
Skin Care Tips
Skin Care Tips: खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाना आज हर किसी की चाहत है, लेकिन बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स हर बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हजारों खर्च कर देने के बाद भी कई बार रिजल्ट उम्मीद जैसा नहीं मिलता. नेचुरल चीजें महंगी भी होती हैं और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी कारगर रहती हैं. बस आपको सही तरह से इन चीजों का इस्तेमाल करना आना चाहिए. ये सभी चीजें आपकी त्वचा को क्लीन करने का काम करती है. ऐसे में आपको बाहर से महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ता है.
स्किन एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोजाना केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना शॉर्ट टर्म में तो चमक दे देता है, लेकिन लंबे समय में इससे स्किन डैमेज, ड्राइनेस और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. यही वजह है कि अब लोग और कई कंपनियां भी हर्बल व नेचुरल स्किनकेयर की ओर तेजी से रुख कर रही हैं. यहां जानिए घर में रखी कुछ बेहद किफायती चीजें, जिन्हें सही तरह से इस्तेमाल करके आप स्किन को क्लीन, टोन और मॉइस्चराइज कर सकते हैं वो भी बिना ज्यादा खर्च किए.
2 रुपये की कॉफी से बनाएं स्क्रब
सिर्फ 2 रुपये का कॉफी पैकेट स्किन एक्सफोलिएशन के लिए कमाल का काम कर सकता है. कॉफी में एक चम्मच जैतून का तेल और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर स्क्रब तैयार करें. यह डेड स्किन हटाकर चेहरे को डीप क्लीन करता है और साथ ही मॉइस्चर भी देता है. पिगमेंटेशन और टैनिंग कम करने में भी यह काफी असरदार है.
केले का छिलका
अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाने वाला केला का छिलका असल में स्किन के लिए खजाना है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण चेहरे की डलनेस दूर करते हैं. इसके अंदरूनी हिस्से पर शहद लगाकर चेहरे और हाथ-पैरों पर सर्कुलर मसाज करें. कुछ ही दिनों में स्किन की softness और glow महसूस होगा.
हल्दी और दूध
हल्दी का एंटीसेप्टिक गुण और दूध में मौजूद लेक्टॉस स्किन ब्राइटनिंग में मदद करते हैं. दो चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर साफ कर लें. इससे त्वचा साफ, मुलायम और चमकदार दिखती है.
टमाटर और नींबू का रस
चेहरे या हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने में टमाटर और नींबू का कॉम्बिनेशन बेहद तेज़ असर दिखाता है. टमाटर काटें, उस पर नींबू निचोड़ें और सर्कुलर मोशन में मसाज करें. ठंडा टमाटर इस्तेमाल करने से पोर्स भी टाइट होते हैं और स्किन फ्रेश दिखती है. हालांकि सेंसिटिव स्किन वालों को इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us