Sunbathing Benefits: सर्दियों में धूप लेने से मिलते हैं ये शानदार फायदे, जानें किस समय की धूप है बेहतर

Sunbathing Benefits: सर्दियों में धूप सेंकना सर्फि आरामदायक ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी माना जाता है. साथ ही इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है. इसलिए सर्दियों में धूप में जरूर बैठना चाहिए.

Sunbathing Benefits: सर्दियों में धूप सेंकना सर्फि आरामदायक ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी माना जाता है. साथ ही इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है. इसलिए सर्दियों में धूप में जरूर बैठना चाहिए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Sunbathing Benefits

Sunbathing Benefits

Sunbathing Benefits In Winter: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में हल्की गर्माहट भरी धूप सेंकने का अपना अलग ही आनंद होता है. गुनगुनी धूप न केवल हमारे शरीर को गर्माहट देने में मददगार है, बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं. जैसे एक स्वस्थ शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है. ठीक उसी तरह सूर्य की रोशनी भी स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होती है.

Advertisment

एक तरफ जहां भोजन से पोषक तत्व मिलते हैं, तो वहीं सूर्य की रोशनी से विटामिन डी बनता है. साथ ही ये कई बीमारियों को दूर भी रखता है. ऐसे में आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि सर्दियों में धूप सेंकने के क्या फायदे होते हैं.  

धूप में बैठने का सही समय

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, धूप का भरपूर लाभ पाने के लिए सुबह 8 बजे से पहले या दोपहर 3-5 बजे तक धूप में बैठना अच्छा माना जाता है. आप इन दोनों समय सिर्फ 10 मिनट गुनगुनी धूप में बैठ सकते हैं.

सर्दियों में धूप सेंकने के फायदे

विटामिन डी की कमी होती है दूर

सर्दियों में रोजाना 10 मिनट तक धूप सेंकने से शरीर को नेचुरल तरीके से विटामिन डी (Vitamin D) की प्राप्ती होती है. अगर किसी को विटामिन डी की कमी होती है तो उसके लिए सूर्य की किरणें सबसे कारगर मानी जाती हैं. ये विटामिन हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होता है.

बीमारियां रहती हैं दूर

सर्दी के मौसम में कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. इस मौसम में संक्रमण बढ़ने का भी खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में इस मौसम में धूप सेंकने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. जो संक्रमण और विभिन्न तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

चेहरे पर आता है ग्लो

ऐसा कहा जाता है कि सूर्य की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है. सर्दी के मौसम में गुनगुनी धूप में थोड़ी देर बैठने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है. धूप में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण फेस के मुहांसों को खत्म करने में मदद करते हैं.

वजन होता है कम

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सूर्य कि किरणें वजन घटाने के लिए नेचुरल तरीका है. क्योंकि, धूप हमारी कैलोरी बर्निंग को बढ़ाने में मदद करती हैं. ऐसे में व्यायाम के साथ-साथ धूप भी सेंकने से वजन कम होता है.

नींद में होगा सुधार 

नींद को बढ़ावा देने के लिए आपके शरीर द्वारा उत्पादित हार्मोन मेलाटोनिन जरूरी है. शोध के अनुसार, सुबह-सुबह एक घंटे की धूप मिलने से आपकी नींद में सुधार होगा. 

यह भी पढ़ें: Baba Remadev Tips: हाई बीपी से हैं परेशान? तो बाबा रामदेव से जानिए कंट्रोल करने का तरीका, कभी नहीं होगी समस्या

winter tips Sunbathing Benefits In Winter How long should you sunbathe for health in winter top 4 health benefits of sunlight health benefits of sunlight Amazing benefits of sunlight in winter Amazing benefits of sunlight
Advertisment