Causes of Headache: क्या आपको भी पेट की गैस से हो रहा सिर दर्द? छुटकारा पाने के लिए करें ये आसान उपाय

Causes of Headache: आज के भागदौड़ भरी जीवन मे पेट की समस्या आम बात हो गई है. ऐसे में आज हम इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे है कि इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

Causes of Headache: आज के भागदौड़ भरी जीवन मे पेट की समस्या आम बात हो गई है. ऐसे में आज हम इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे है कि इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Causes of Headache

Causes of Headache (File Image)

Causes of Headache: भागदौड़ भरी जीवन मे पेट की समस्या आम बात हो गई है. लगभग हर वो व्यक्ति इस समस्या से परेशान है जो भी ज्यादा बाहर के खाने पर निर्भर होता है. पेट की समस्याओं में सबसे ज्यादा गैस के रोग से लोग परेशान है. कभी कभी आलम ये होता है कि पेट दर्द इतना भयानक होता है जिसे बर्दाश्त कर पाना संभव नहीं होता है. वहीं, कई बार गैस के कारण सिरदर्द से लोग परेशान रहते हैं.

Advertisment

जानकारों का कहना है कि जब गैस सिर पर चढ़ जाती है तो सिर में काफी तेज से दर्द होता है. इसी के साथ खट्टी डकार और उल्टी की भी समस्या देखने को मिलती है. जिस वजह से दिक्कतें बढ़ जाती हैं. आज हम इस ऑर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

सिर दर्द होने पर क्या करें? 

नींबू का करें प्रयोग

पेट में बनने वाली गैस को खत्म करने के लिए नींबू के रस का प्रयोग करें. ये रस गैस को समाप्त करने में काफी कारगर साबित होता है. इसके लिए गुनगुने पानी में नींबू के रस को मिलाकर पिएं. इससे गैस की वजह होने वाले सिरदर्द में काफी आराम मिलता है.

तुलसी की चाय का करें सेवन

गैस के कारण होने वाले सिरदर्द के निजात पाने के लिए तुलसी के पत्तों से बनी चाय का भी सेवन किया जा सकता है. गर्म पानी में तुलसी के पत्ते के साथ काला नमक मिलाकर पिएं. इसी के साथ सौंफ का पानी, अजवाइन का पानी भी पिया जा सकता है. ये सभी प्रकार की समस्याओं से राहत देने का काम करता है.

एल्कोहल, निकोटिन से करें परहेज

शराब, तंबाकू, सिगरेट से दूर रहें. इन वस्तुओं के प्रयोग से पेट में गैस की समस्या होती है, वहीं, ये सिरदर्द का करण बनती है.

खाने के बाद टहलें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि खाना खाने के बाद तुरंत सोना या लेटना नहीं चाहिए. ऐसा करने से खाना पेट में जाने की बजाए सीधा आहार नाल के तरफ जाना शुरू कर देता है. जिससे एसिडरिफ्लिक्स होता है. खाने के करीब 2 से 3 घंटे बाद ही सोना चाहिए जिससे किसी प्रकार की समस्या से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: Diwali Rangoli Design 2025: इस दिवाली घर की रौनक बढ़ाने के लिए बनाएं ये लेटेस्ट रंगोली डिजाइन, मेहमान भी देख कहेंगे वाह!

Health Tips For headache health tips Why does headache occur due to gas formation Remedy for headache due to acidity Home remedies for headache due to gas formation Causes of headache
Advertisment