Diwali Rangoli Design 2025: इस दिवाली घर की रौनक बढ़ाने के लिए बनाएं ये लेटेस्ट रंगोली डिजाइन, मेहमान भी देख कहेंगे वाह!

Diwali Rangoli Design 2025: आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिसको आप घर के आंगन में आसानी से बना सकते हैं. जिसे देखकर मेहमान भी आपके रंगोली की जमकर तारीफ करेंगे.

Diwali Rangoli Design 2025: आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिसको आप घर के आंगन में आसानी से बना सकते हैं. जिसे देखकर मेहमान भी आपके रंगोली की जमकर तारीफ करेंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Diwali Rangoli Design 2025

Diwali Rangoli Design 2025 (Instagram Photo)

Diwali Rangoli Design 2025:दिवाली पर हर कोई अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. लोग तरह-तरह की चीजों से अपने घर को गजब का रॉयल लुक देते हैं. दिवाली की सजावट के बिना रंगील अधूरी सी लगती है. जब तक खूबसूरत रंगोली आंगन में ना बन जाए तब तक दिवाली वाली वाइब नहीं आती.

Advertisment

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिसको आप घर के आंगन में आसानी से बना सकते हैं. जिसे देखकर मेहमान भी आपके रंगोली की जमकर तारीफ करेंगे. 

इन रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना घर

उरली फूल रंगोली

अगर आप इस दिवाली पर कुछ अलग और लेटेस्ट रंगोली बनाना चाहती हैं तो आप उरली फूल रंगोली बना सकती हैं. ये रंगोली आपके आंगन की खूबसूरती पर चार चांद लगा देगी.

Diwali Rangoli Design 2025 (1)

गेंदे और गुलाब की रंगोली 

इसके अलावा आप दिवाली पर गुलाब और गेंदे के फूलों की मदद से अपने आंगन में रंगोली बना सकते हैं. यह एक अलग तरह का डिजाइन है जिसे आप अपनाकर अपने घर के द्वार को अनोखे तरीके से सजा सकते हैं.

Diwali Rangoli Design 2025 (2)

दियों से लगाएं रंगोली में रौनक

वहीं अगर आप चाहें तो किसी भी कोने में दियों से सजाकर रंगोली बना सकते हैं. इससे आपकी रंगोली बेहद सुंदर लगेगी और मेहमान भी आपके रंगोली की खूब तारीफ करेंगे.

Diwali Rangoli Design 2025 (3)

रंगीन रंगोली 

आप घर के द्वार पर बड़ी सी फूल के आकार की रंगोली बना सकते हैं जो बहुत ही सुंदर लगती है. साथ ही अलग-अलग रंगों के फूल इसमें और भी रौनक भर देते हैं जो दिवाली की सजावट के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है.

Diwali Rangoli Design 2025 (4)

राम नाम की रंगोली 

अगर आप कुछ अलग और अनोखा रंगोली बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप थाल में फूलों से राम नाम की रंगोली बना सकते हैं. यह बहुत ही सुंदर और हटके लगती है और आपकी दिवाली में भक्तिभाव और रौनक दोनों ले आती है. 

Diwali Rangoli Design 2025 (5)

यह भी पढ़ें: Potato Benefits For Health: क्या आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं आलू के छिलके, छिपा है सेहत का खजाना, ऐसे करें इस्तेमाल

Diwali Rangoli Design 2025 Rangoli with diyas Diwali home decor rangoli Easy rangoli ideas Trending rangoli 2025 diwali rangoli designs
Advertisment