/newsnation/media/media_files/2025/10/13/diwali-rangoli-design-2025-2025-10-13-13-03-24.jpg)
Diwali Rangoli Design 2025 (Instagram Photo)
Diwali Rangoli Design 2025:दिवाली पर हर कोई अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. लोग तरह-तरह की चीजों से अपने घर को गजब का रॉयल लुक देते हैं. दिवाली की सजावट के बिना रंगील अधूरी सी लगती है. जब तक खूबसूरत रंगोली आंगन में ना बन जाए तब तक दिवाली वाली वाइब नहीं आती.
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिसको आप घर के आंगन में आसानी से बना सकते हैं. जिसे देखकर मेहमान भी आपके रंगोली की जमकर तारीफ करेंगे.
इन रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना घर
उरली फूल रंगोली
अगर आप इस दिवाली पर कुछ अलग और लेटेस्ट रंगोली बनाना चाहती हैं तो आप उरली फूल रंगोली बना सकती हैं. ये रंगोली आपके आंगन की खूबसूरती पर चार चांद लगा देगी.
गेंदे और गुलाब की रंगोली
इसके अलावा आप दिवाली पर गुलाब और गेंदे के फूलों की मदद से अपने आंगन में रंगोली बना सकते हैं. यह एक अलग तरह का डिजाइन है जिसे आप अपनाकर अपने घर के द्वार को अनोखे तरीके से सजा सकते हैं.
दियों से लगाएं रंगोली में रौनक
वहीं अगर आप चाहें तो किसी भी कोने में दियों से सजाकर रंगोली बना सकते हैं. इससे आपकी रंगोली बेहद सुंदर लगेगी और मेहमान भी आपके रंगोली की खूब तारीफ करेंगे.
रंगीन रंगोली
आप घर के द्वार पर बड़ी सी फूल के आकार की रंगोली बना सकते हैं जो बहुत ही सुंदर लगती है. साथ ही अलग-अलग रंगों के फूल इसमें और भी रौनक भर देते हैं जो दिवाली की सजावट के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है.
राम नाम की रंगोली
अगर आप कुछ अलग और अनोखा रंगोली बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप थाल में फूलों से राम नाम की रंगोली बना सकते हैं. यह बहुत ही सुंदर और हटके लगती है और आपकी दिवाली में भक्तिभाव और रौनक दोनों ले आती है.