Netaji Birthday 2025: नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता और क्रांतिकारी थे. सुभाष चंद्र बोस को उनके साहस, दृढ़ संकल्प के लिए जाना जाता है.आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस ने अपने आप को अर्पित किया था. उनकी प्रेरणा हमें देश और समाज के प्रति समर्पण की सीख देती है. साथ यह भी सिखाता है कि जब उद्देश्य महान हो तो हर समस्या को पार किया जा सकता है. आज यानी 23 जनवरी 2025 को देशभर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है. उनकी जयंती के मौके पर जानिए उनके जीवन और भारत की आजादी में उनके योगदान से जुड़ी अहम बातें.
नेता जी का जन्म
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक, ओडिशा में हुआ था. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था, जो एक फेमस वकील थे. वहां नेता जी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उसके बाद सिविल सेवा का परीक्षा पास किए. वह सिविल सेवा परीक्षा में चौथे स्थान पर रहे. लेकिन सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश सरकार के काम को करने के जगह देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करना अच्छा समझा.
गांधी जी को दिया राष्ट्र पिता का दर्जा
सुभाष चंद्र बोस ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता घोषित किया था. 1944 में उन्होंने सिंगापुर रेडियो के माध्यम से गांधीजी के स्वतंत्रता संग्राम का समर्थन किया। बाद में महात्मा गांधी को भारत और विदेशों में राष्ट्रपिता के रूप में प्रसिद्धि मिली.
आजाद हिंद फौज की स्थापना की
सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रमुख नेता बने. 1938 और 1939 में नेता जी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए. सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में जापान की मदद से "आजाद हिंद फौज" की स्थापना की. इस सेना का उद्देश्य ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष छेड़ना था. इसके अंतर्गत "दिल्ली चलो" की कहानी दी गई, जिसने लाखों भारतीयों को प्रेरित किया.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)