सोशल मीडिया ने खेला असली खेल, भारत के इस शहर में बीते 40 दिनों में टूटी 150 शादियां, रिसर्च में हुआ खुलासा

इंदौर में 40 दिनों में 150 से ज्यादा शादियां आखिरी समय पर टूट गईं. ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे सोशल मीडिया पोस्ट, लाइक और पुराने रिश्ते विवाह टूटने की बड़ी वजह बन रहे हैं.

इंदौर में 40 दिनों में 150 से ज्यादा शादियां आखिरी समय पर टूट गईं. ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे सोशल मीडिया पोस्ट, लाइक और पुराने रिश्ते विवाह टूटने की बड़ी वजह बन रहे हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Impact Of Social Media On Relationships

Impact Of Social Media On Relationships

Impact Of Social Media On Relationships: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन यही सोशल मीडिया अब रिश्तों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है. हाल ही में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले में इंदौर शहर में पिछले 40 दिनों के भीतर 150 से अधिक शादियां आखिरी समय पर टूट गईं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन ज्यादातर मामलों की जड़ सोशल मीडिया से जुड़ी वजहें रहीं.

Advertisment

पुरानी पोस्ट बनी विवाद की वजह

रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान इंदौर में करीब 3 हजार शादियां तय थीं. इनमें से बड़ी संख्या में विवाह बिना किसी कानूनी या पारिवारिक विवाद के, सिर्फ आपसी मतभेद के चलते रद्द हो गए. कई शादियां तो मंडप सजने के बाद ही टूट गईं. 

वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर मौजूद पुराने पोस्ट, तस्वीरें और कमेंट्स अक्सर विवाद का कारण बन रहे हैं. शादी से पहले जब पुराने रिश्तों या निजी बातों का खुलासा होता है, तो शक और तनाव बढ़ जाता है. यही तनाव कई बार रिश्ता खत्म कर देता है. 

प्री-वेडिंग शूट से टूटी शादी

कुछ मामलों में तो विवाद बेहद चौंकाने वाले रहे. एक केस में प्री-वेडिंग शूट के दौरान दुल्हन के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया और शादी रद्द करनी पड़ी. एक अन्य मामले में, संगीत समारोह के बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई. बाद में पता चला कि उसका किसी और से रिश्ता था.

करोड़ों का खर्च फिर भी टूटा रिश्ता

कुछ शादियों में सजावट और आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. इसके बावजूद रिश्ते नहीं बच पाए. वहीं कुछ जगहों पर बीमारी, पारिवारिक विवाद या अचानक किसी करीबी की मौत के कारण भी शादियां रद्द करनी पड़ीं.

रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

रिसर्च के अनुसार, सोशल मीडिया रिश्तों में अविश्वास और तनाव को बढ़ाता है. रिसर्च बताती है कि पार्टनर की ऑनलाइन गतिविधियों पर जरूरत से ज्यादा नजर रखना झगड़े और ब्रेकअप की बड़ी वजह बनता जा रहा है. खासतौर पर शादी से पहले यह समस्या और गंभीर हो जाती है.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शादी जैसे बड़े फैसले से पहले खुलकर बातचीत और भरोसा सबसे जरूरी है. सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज को सच मानना रिश्तों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: क्या आप भी सोते समय मुंह खोलकर लेते हैं सांस? तो हो जाएं सावधान, वरना हो जाएगी ये दिक्कत

relationship tips social media and relationships indore wedding news
Advertisment