Skin Care Tips In Winter: सर्दियों में आपकी स्किन भी ड्राई और काली नजर आने लगी है तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

Skin Care Tips In Winter: सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन से नेचुरल नमी को सोख लेती है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है. स्किन ड्राइनेस की वजह से इनमें खुजली होने लगती है और त्वचा काफी खुरदुरी महसूस होती है.

Skin Care Tips In Winter: सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन से नेचुरल नमी को सोख लेती है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है. स्किन ड्राइनेस की वजह से इनमें खुजली होने लगती है और त्वचा काफी खुरदुरी महसूस होती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Skin Care Tips In Winter

Skin Care Tips In Winter

Skin Care Tips In Winter:सर्दियों का मौसम शुरु होते ही हर कोई त्वचा के रुखेपन से परेशान हो जाता है. चाहे आपकी त्वचा रुखी हो या फिर तैलीय, इस मौसम में तो त्वचा की ड्राईनेस का बढ़ना काफी आम समस्या है. इसकी वजह है लगातार सर्द हवाओं का चलना. अभी सर्दी शुरु हुई है लेकिन जैसे-जैसे जनवरी का महीना आएगा तो कोहरा पड़ने लगेगा. उस मौसम में त्वचा का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी त्वचा ड्राई बनी रहे तो आपको अभी से कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी वजह से आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी.

Advertisment

सर्दियों में इस तरह रखें स्किन का ध्यान (Skin Care Tips In Winter) 

मॉइश्चराइजर का सही चुनाव

सर्दियों में स्किन को डीपहाइड्रेशन की जरूरत होती है. इसलिए ऐसे मॉइश्चराइजर चुनें जिनमें ह्यालुरोनिकएसिड, ग्लिसरीन या शिया बटर जैसे तत्व हों जो त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखते हैं.

गुनगुने पानी से नहाएं 

सर्दियों में अगर आपकी स्किनड्राई हो जाती है तो ज्यादा गर्म पानी से नहाने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. गुनगुने पानी से नहाएं जिससे स्किन की नमी बनी रहे और सूखापन कम हो.

ऑलिव या नारियल तेल का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने स्किन को ड्राई होने से बचाना चाहते हैं तो नारियल या ऑलिव ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें. यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेशन करने में मदद करता है और सूखापन को दूर करता है.

पानी खूब पिएं

सर्दियों में पानी का सेवन कम हो सकता है लेकिन त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

सर्दियों में भी सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए सनस्क्रीन का नियमित रूप से इस्तेमाल करें खासकर जब आप बाहर जाएं.

हेल्दीडाइट का सेवन करें

इसके अलावा आप सर्दियों में अपनी डाइट पर ध्यान दें. विटामिन सी, ई और ओमेगा-3 फैटीएसिड से भरपूर खाना त्वचा को भीतर से हाइड्रेटेड रखता है. इन पोषक तत्वों से त्वचा को नमी मिलती है और वह सॉफ्ट बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें:Guru Nanak Jayanti 2025: 4 या 5 कब मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती? नोट कर लें तिथि, मुख्य उपदेश और महत्व

winter care routine for dry skin best skin care routine for dry skin in winter daily skin care routine for dry skin in winter skin care routine in winter for dry skin winter skin care routine for dry skin homemade Winter skin care routine for dry skin
Advertisment