/newsnation/media/media_files/2025/11/04/guru-nanak-jayanti-2025-2025-11-04-09-43-45.jpg)
Guru Nanak Jayanti 2025
GuruNanakJayanti 2025:गुरुपर्व सिख धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है जिसे हर साल कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार मुख्य रूप से सिख धर्म के प्रमुख गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी को समर्पित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन को सिख समुदाय के लोग गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में भी मनाते हैं. ऐसे में चलिए आपको गुरु नानक जयंती की तिथि, इतिहास और महत्व के बारे में बताते हैं.
गुरु नानक जयंती 2025 तिथि (GuruNanakJayanti 2025 Date)
5 नवंबर 2025 को कार्तिक पूर्णिमा पड़ रहा है इसलिए इसी तिथि पर गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी. इस साल गुरु नानक देव जी की 556वीं वर्षगांठ रहेगी. इस दिन गुरुद्वारों में फूल, माला और लाइटों से सजाया जाता है. गुरुद्वारों में कीर्तन, लंगर सेवा, सत्संग और कीर्तन दरबार का माहौल रहता है. साथ ही गुरु नानक देव जी के उपदेशों को भी याद किया जाता है.
गुरु नानक जयंती के बताएं 3 मुख्य मार्ग
नाम जप (ईश्वर का स्मरण)
कीरत करना (ईमानदारी से कर्म करना)
वंडचक्खो (साझा करना, दूसरों की मदद करना)
गुरु नानक जयंती का महत्व
गुरु नानक जयंती प्रथम सिख गुरु के जन्मोत्सव का उत्सव है उनकी आवश्यक शिक्षाएं, सिद्धांत लोगों को ईमानदारी, दया और उदारता के साथ जीने, सामाजिक भेदभाव को चुनौती देने और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देने का आग्रह करते हैं. यह त्योहार इन मूल्यों को अपनाने और समाज में शांति और सद्भाव के लिए काम करने की याद दिलाता है.
सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं गुरु नानक देव
गुरु नानक जयंती भले ही सिख समुदाय के लिए जरूर है लेकिन गुरु नानक देव जी पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. उन्होंने जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव करने का जमकर विरोध किया. निस्वार्श भाव से सेवा करने और मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने पर जोर दिया. यही कारण है कि आज भी लोगों को गुरुनानक देव जी की दी हुई शिक्षाएं प्रेरित करती हैं. गुरु नानक देव जी का प्रसिद्ध उपदेश "एक ओंकार सतनाम, करता पुरख, निर्भउ, निरवैर." इस उपदेश को आज भी सिख धर्म की नींव का आधार माना जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या महिलाओं की तरह पुरुषों में भी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा? एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचने के उपाय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us