Homemade Winter Serum: सर्दियों में त्वचा हो गई है बेजान, तो घर पर ही इन चीजों से बनाएं विंटर नाइट सीरम, जानें बनाने का तरीका

Homemade Winter Serum: सर्दियां आते ही त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. हालांकि इसे सॉफ्ट बनाना भी आसान है. इसके लिए आप घर पर ही नाइट सीरम बना सकती हैं.

Homemade Winter Serum: सर्दियां आते ही त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. हालांकि इसे सॉफ्ट बनाना भी आसान है. इसके लिए आप घर पर ही नाइट सीरम बना सकती हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Homemade Winter Serum

Homemade Winter Serum

Homemade Winter Serum: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंडी हवाएं नमी को सोख लेती हैं, जिससे त्वचा रूखी, खुरदुरी और बेजान हो जाती है. नवंबर का महीना आते ही ज्यादातर लोग कोल्डक्रीम या मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद भारी तेल स्किन को तो सॉफ्ट बना देते हैं पर चेहरे की नैचुरल चमक कम हो जाती है. ऐसे में जरूरत होती है एक ऐसे नेचुरलनाइट सीरम की, जो त्वचा को नमी देने के साथ-साथ उसका ग्लो भी बढ़ाए. तो चलिए हम आपको नाइट सीरम के फायदे और बनाने के तरीकों के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

सिर्फ 2 चीजों से बनाएं होममेडविंटरनाइट सीरम

इस सीजन में आप घर पर ही दो साधारण चीजों से एक असरदार विंटरनाइट सीरम बना सकती हैंजैसे-एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों ही स्किन के लिए वरदान माने जाते हैं. एलोवेरा जेल में विटामिनA, C, E और B12 मौजूद होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ झुर्रियों और ड्राईनेस को कम करते हैं. वहीं गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिनA, B, C और E के साथ फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाते हैं. इन दोनों का मिश्रण आपकी स्किन को सर्दियों में भी मॉइस्चराइज, ग्लोइंग और स्वस्थ रखेगा.

सीरम बनाने की आसान विधि

  • सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें या मार्केट वाला शुद्ध जेल इस्तेमाल करें.
  • अब इसमें उतना गुलाब जल मिलाएं जिससे इसका टेक्सचर हल्का और स्प्रे करने योग्य हो जाए.
  • चाहें तो इसमें विटामिनE कैप्सूल भी मिला सकती हैं, जो स्किन को एक्स्ट्राग्लो देगा.
  • अच्छे से मिक्स करें और इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें.
  • यह सीरम आप 10 से 15 दिनों तक स्टोर करके इस्तेमाल कर सकती हैं.

सीरम लगाने का सही तरीका

रात को सोने से पहले चेहरा हल्के फेसवॉश से धो लें. उसके बाद साफ तौलिए से चेहरा पोंछें और फिर इस सीरम को चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटनपैड से लगाएं. ध्यान रखें, सीरम के बाद तुरंत कोई और क्रीम या उत्पाद न लगाएं. जब सीरम स्किन में पूरी तरह से अब्जॉर्ब हो जाए, तब चाहें तो हल्का मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं. लगातार 21 दिन तक इस सीरम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में नेचुरल निखार, मुलायमपन और चमक साफ नजर आएगी.

नाइट सीरम के फायदे

  • रूखी और बेजान त्वचा को करेमॉइस्चराइज
  • चेहरे की झुर्रियां और ड्राईनेस घटाए
  • स्किनटोन को बराबर करे
  • नेचुरलग्लो और फ्रेशनस लाए
  • महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपयोगी

यह भी पढ़ें: आइब्रो पतली हो गई हैं या झड़ रहे है उनके बाल तो न हों परेशान, घर बैठे ही अपनाएं ये 5 नेचुरल और आसान टिप्स

Lifestyle News lifestyle News In Hindi natural beauty tips Homemade Winter Serum Winter Skincare Tips winter skincare for dry skin
Advertisment