आइब्रो पतली हो गई हैं या झड़ रहे है उनके बाल तो न हों परेशान, घर बैठे ही अपनाएं ये 5 नेचुरल और आसान टिप्स

आपकी आइब्रो पतली हो गई हैं या उनके बाल झड़ रहे हैं तो परेशान न हों. कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप घर बैठे ही नेचुरल तरीके से आइब्रो को घना बना सकती हैं.

आपकी आइब्रो पतली हो गई हैं या उनके बाल झड़ रहे हैं तो परेशान न हों. कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप घर बैठे ही नेचुरल तरीके से आइब्रो को घना बना सकती हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Thick Eyebrows

Thick Eyebrows

Thick Eyebrows:महिलाओं की खूबसूरती उनकी आइब्रो से दिखती है. घनी शेप में बनी आइब्रो न सिर्फ आंखों की चमक बढ़ा देती है बल्कि पूरे लुक को एकदम परफेक्ट बना देती हैं. लेकिन अगर आपकी आइब्रो पतली हो गई या कुछ जगहों पर बाल झड़ गए है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप घर बैठे ही कुछ आसान घरेलू नुस्खे और थोड़ी सी केयर से नेचुरल तरीके से घनी और डार्कआइब्रो बना सकते हैं.

Advertisment

क्यों झड़ते हैं आइब्रो के बाल?

आइब्रो को घना करने से पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आखिर उसके बाल झड़ने क्यों लगते हैं . बता दें कि आइब्रो के बाल कई वजहों से पतले हो सकते हैं जिनमें बार-बार ट्वीज या वैक्सिंग करना, बढ़ती उम्र और हार्मोंस में बदलाव, पोषण की कमी या स्ट्रेस, स्किन के नीचे की परत कमजोर होना और अगर जड़ों तक सही पोषण ना पहुंचना शामिल है.

आइब्रो को घना बनाने के नेचुरल तरीके

ये तीन पौष्टिक तेल लगाएं 

अगर आपके आइब्रो के बाल झड़ गए तो परेशान न हों आप घर पर कैस्टर ऑयल, बादाम का तेल या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तीनों ही बालों के फायदेमंद होते हैं. रात में सोने से पहले थोड़ा तेल लेकर आइब्रो पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं.

हल्की मसाज करें

आइब्रो के बाल झड़ने से परेशान हैं तो हर दूसरे दिन उंगलियों से 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड फ्लो बढ़ेगा और बालों की ग्रोथ बेहतर होगी.

हेल्दी खाना खाएं और पानी पीएं

बालों की ग्रोथसिर्फफ बाहर से नबीं बल्कि अंदर से भी होती है. अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटीएसिड और जिंक शामिल करें और दिनभर खूब पानी पिएं ताकि स्किनहाइड्रेटेड रहे.

वैक्सिंग से बचें

अगर आप बार-बार आइब्रो को शेप में लाने के लिए ट्वीज या वैक्सिंग करवाती हैं तो कुछ हफ्तों का ब्रेक लें. इससे नए बालों को ग्रो होने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में बढ़ रहे यूरिक एसिड? तो ये हेल्दी और आसान हैबिट्स करेंगी आपकी मदद

natural beauty tips eyebrow care tips Eyebrow Growth Tips Eyebrow growth natural tips Home remedies for eyebrow growth
Advertisment