/newsnation/media/media_files/2025/10/21/skin-detox-face-packs-2025-10-21-14-23-26.jpg)
Skin Detox Face Packs
Skin Detox Face Packs: त्योहारों का मौसम आते ही लोग तला-भूना खाना शुरू कर देते हैं. लेकिन मेकअप, प्रदूषण और तला-भूना खाने की कीमत स्किन को चुकानी पड़ती है. ऐसे में त्वचा को फिर से स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए डिटॉक्स करना बेहद जरूरी है. प्राकृतिक चीजों से बने फेस पैक इस काम में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 फेस पैक के बारे में जो स्किन के पोर्स में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
स्किन पर लगाए ये फेस पैक्स
मुल्तानी मिट्टी
अगर आप त्योहारों और प्रदूषण से अपनी स्किन को बचाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाए. मुल्तानी मिट्टी फेस की सफाई और डिटॉक्स के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है. यह त्वचा की गहराई से सफाई करके एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ एक चम्मच मिलाएं. अगर त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है तो इसमें कुछ नींबू के रस भी मिला सकते हैं. इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
बेसन और हल्दी का पैक
बेसन त्वचा से रेड स्किन सेल्स को हटाने और उसे निखारने में काफी कारगर साबित हो सकता है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन और दाग-धब्बे को कम करते हैं. साथ ही दही और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखेंगे. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, आधा चम्मच दही और कुछ बूंद शहद मिलाएं. फिर उसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद सूखने पर गीले हाथों से मसाज करते हुए हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
दही और ओटमील का पैक
त्वचा पर जमी गंदगी और मेकअप हटाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है. ऐसे में ओटमील एक कोमल एक्सफोलिएंट का काम करता है और दही त्वचा को ठंडा और चमक देती है. यह पैक त्वचा की गहराई से सफाई करेगा, ब्लैकहेड्स को कम करेगा और त्वचा को मुलायम बनाएगा.
एलोवेरा और खीरे का पैक
अगर त्योहारों की भाग-दौड़ और मेकअप के कारण त्वचा में जलन, रैशेज आ गई है, तो यह पैक बेहद आराम देगा. एलोवेरा और खीरा दोनों ही त्वचा को ठंडक पहुंचाने और उसे हाइड्रेट करने का काम करते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें.इसमें आधा खीरा पीसकर और एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
शहद और दालचीनी का पैक
तली-भुनी हुई चीजों के कारण अक्सर मुहांसे निकल आते हैं.ऐसे में शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है जबकि दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करके मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ती है. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच कच्चा शहद लें और उसमें आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिलाकर प्रभावित जगहों पर स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: पेट दर्द और गैस की समस्या से हैं परेशान, तो आचार्य बालकृष्ण के इन आयुर्वेदिक नुस्खों से चुटकियों में मिलेगा आराम