/newsnation/media/media_files/2025/10/25/satish-shah-death-2025-10-25-16-38-11.jpg)
Satish Shah Death
Satish Shah Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले सतीश शाह ने आज यानी 25 अक्टूबर 2025 शनिवार को अपनी आखिरी सांस ली. उनके मैनेजर ने निधन की खबर की जानकारी दी है. सतीश शाह का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है. उनके परिवार में शोक की लहर दोड़ गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं एक्टर आखिर किस बीमारी से जूझ रहे थे.
किस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर?
बताया जा रहा है कि अभिनेता लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. किडनी फेलियर के चलते उन्हें दादर के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सतीश शाह ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्होंने घर-घर में फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई', में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु का रोल निभाया था. इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल का था. आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके कई क्लिप्स वायरल होते हैं.
किडनी की बीमारी के लक्षण
- थकान और कमजोरी
- पैरों में सूजन
- पेशाब के पैटर्न में बदलाव
- पेशाब के रंग में बदलाव
- पेशाब करते समय जलन
- कमर या साइड में दर्द
कीडनी को कैसे रखें स्वस्थ?
खूब पानी पिएं: कीडनी को स्वस्थ रखने के लिए पूरे दिन पर्याप्त पानी पीने की आदत डालें.
संतुलित आहार: कम नमक, कम चीनी वाला खाना खाएं. प्रोसेस्ड फूड से बचें.
नियमित व्यायाम: कीडनी को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना सुबह 25-30 मिनट पैदल चलें योग करें.
धूम्रपान छोड़ें: अगर आप धूम्रपान करते हैं तो ये किडनी को भी नुकसान पहुंचाता है.
शराब से बचें: ज्यादा शराब से हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्याएं हो सकती हैं.
नियमित जांच: अपने ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच करवाते रहें.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: अगर आप भी छठी मईया के लिए कर रही हैं व्रत, तो ऐसे रखें अपने सेहत का ध्यान, जानिए कैसे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us