Sara Tendulkar का ये कैजुअल लुक है ऑफिस के लिए बेस्ट, इस तरीके से करें कैरी

Fashion Tips In Hindi: सारा तेंदुलकर अपने सिंपल लुक के लिए जानी जाती है. हाल ही में वह उन्हें कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है. जहां उन्होंने स्टाइलिश लुक कैरी किया हुआ है.

Fashion Tips In Hindi: सारा तेंदुलकर अपने सिंपल लुक के लिए जानी जाती है. हाल ही में वह उन्हें कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है. जहां उन्होंने स्टाइलिश लुक कैरी किया हुआ है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sara Tendulkar

Sara Tendulkar Photograph: (social media)

Fashion Tips In Hindi: सारा तेंदुलकर अक्सर अपने लुक्स के लिए जानी जाती है. वह एथनिक लुक के अलावा जींस और शर्ट के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में एक बार फिर सारा का सिंपल लुक सामने आया है. जिसमें सचिन तेंदुलकर की बेटी को एक कॉफी शॉप से बाहर निकलते हुए देखा गया. उन्होंने अपने कॉफी-टाइम लुक के लिए स्टाइलिश आउटफिट चुना. वहीं वह अपने फैशन के लिए जानी जाती है. 

Advertisment

फिटेड टॉप

सारा ने इस आउटिंग के लिए गोल नेकलाइन और बॉडी फिटेड वाइट टैंक टॉप पहना है. जो उनकी टोंड बॉडी को पूरी तरह से फ्लॉन्ट कर रहा है. वाइट टॉप को सारा ने फुल स्लीव्स और कॉलर वाली नेकलाइन वाली जिप-अप जैकेट के साथ पेयर किया.  उन्होंने इस आउटफिट को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए जैकेट के सामने का हिस्सा खुला रखा.

जींस के साथ स्टाइल 

जैकेट और टॉप का यह कॉमबिनेशन हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम जींस के साथ बेहतरीन लग रहा था. सारा की वाइड-लेग कट जींस उनके स्टाइलिश अंदाज को और भी ज्यादा फैशनेबल बना रही थी. सारा का आउटफिट बेशक सिंपल हो, लेकिन उन्होंने इसे बेहद ही ही एक्सपेंसिव शोल्डर बैग के साथ कैरी किया.

https://www.instagram.com/reel/DJZvaVWhTgT/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें-  दूसरों के सामने हाथ फैलाने पर मजबूर कर सकती है आपकी ये आदतें, तुरंत करें खुद में बदलाव

इतने लाख का बैग

सारा ने इस आउटफिट के साथ 1,45,011 रुपये का फॉरे ले पेज बैग कैरी किया. हरे रंग का यह शोल्डर बैग फंक्शनल और फैशनेबल दोनों था, जिसमें सभी जरूरी सामान आराम से रखे जा सकते हैं.

ज्वैलरी

ज्वैलरी की बात करें तो सारा ने अपने लुक को खूबसूरत गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ पेयर किया. सारा ने स्लीक पोनीटेल के साथ अपने हेयरस्टाइल को भी सिंपल रखा.

ये भी पढ़ें- जब एक-दूसरे के सामने आते हैं पुरुष और स्त्री, सबसे पहले देखते हैं एक दूसरे की ये चीजें

ये भी पढ़ें-  Office जाते टाइम हर महिला इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा स्टाइलिश लुक

 

 

Fashion tips फैशन टिप्स sara tendulkar Sara tendulkar video Sara Tendulkar photos latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज
      
Advertisment