Russian लड़कियां क्यों होती है इतनी पतली कि फंस जाते हैं भारतीय मर्द, जानिए

रशियन लड़कियां दिखने में काफी खूबसूरत होती है कि उनके खूबसूरती में भारतीय मर्द आसानी से फंस जाते हैं. वहीं वो दिखने में भी काफी पतली होती है.

रशियन लड़कियां दिखने में काफी खूबसूरत होती है कि उनके खूबसूरती में भारतीय मर्द आसानी से फंस जाते हैं. वहीं वो दिखने में भी काफी पतली होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Russian girls

Russian girls Photograph: (Social Media)

हर किसी की चाहत होती है कि वो हेल्दी और फिट रहे. जिसके लिए वो ना जानें क्या-क्या चीजें ट्राई करते हैं. बढ़ता वजन न केवल पर्सनेलिटी पर खराब असर डालता है, बल्कि इसके साथ कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. वहीं आपने देखा होगा कि रशियन लड़कियां दिखने में खूबसूरत और पतली होती है. उनके खूबसूरती में भारतीय मर्द आसानी से फंस जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि रशियन लड़कियां इतनी पतली क्यों होती हैं और उनकी खूबसूरती का क्या राज है. 

Advertisment

रोजाना 10,000 कदम चलना

अपनी फिटनेस का ध्यान रखने  के लिए ज्यादातर रशियन महिलाएं हर जगह पैदल जाती हैं. उनके लिए 10,000 कदम चलना कोई बड़ी बात नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदत है. चलने से ना सिर्फ वजन कम होता है बल्कि इससे आपकी सेहत भी अच्छी होती है और आपकी खूबसूरती भी बढ़ती है. 

प्रोसेस्ड फूड और शुगर से दूरी

वे प्रोसेस्ड खाना और शुगर बहुत कम खाती हैं. ऐसी चीजें जैसे पैकेज्ड स्नैक्स, सोडा और जंक फूड वे अवॉइड करती हैं. इसकी जगह वे ताजा, घर का बना खाना खाती हैं जो पोषण से भरपूर होता है.

भूख से ज्यादा नहीं खाना

रशियन लोग 'माइंडफुल ईटिंग' को फॉलो करते हैं, यानी खाने के समय ध्यान रखते हैं कि शरीर को कब भूख है और कब नहीं. इस तरह वे ओवरईटिंग करने से बचते हैं और इनका वजन संतुलित रहता है.

एक्टिव लाइफस्टाइल

रशियन लड़कियों की जिंदगी एक्टिव होती है. वे योग, पिलाटेस और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसी एक्सरसाइज करती हैं. इससे शरीर फिट रहता है और मानसिक सेहत भी अच्छी रहती है.

हेल्दी और भरपूर खाना

रशियन लोग बार-बार स्नैकिंग करने की बजाय एक ही बार में हेल्दी खाना पसंद करते हैं. इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और आप ज्यादा कैलोरी इंटेक भी नहीं करते हैं, जिससे वजन कंट्रोल रहता है.

स्ट्रेस ईटिंग से दूरी

स्ट्रेस ईटिंग मोटापा बढ़ने का सबसे आम काम होता है. स्ट्रेस में खाने से सेहत पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. इस आदत से बचने के लिए वो तनाव में होती हैं तो खाने की जगह वॉक करना या फिर कोई एक्टिविटी करना पसंद करती हैं. इससे न केवल उन्हें वेट लॉस में मदद मिलती है, बल्कि मूड भी बूस्ट होता है.

ये भी पढ़ें- अपना दुख भुलाने के लिए इन जगहों पर आते हैं लोग, होती है सुकून की प्राप्ति

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi weight loss Fitness Russian Girl Why Russian girl is so famous in India Why are Russian girls in demand in India Russian Girl Diet Indian Men
      
Advertisment