Rosemary Essential Oil: हेयर फॉल की समस्या आम बात हो गई है. पुरुष और महिलाएं दोनों इसका सामना कर रहे हैं. लेकिन इससे बचने का उपाय क्या है? हम सरसो तेल, आदिवासी तेल, एंटी हेयर फॉल शैम्पू और कंडीशनर सब लगाकर देख चुके हैं, लेकिन फायदा न के बराबर हो रहा है. यहां तक कि सीरम भी इतना स्लो काम कर रहा कि अधिक कीमत और कम रिजल्ट सामने आने की वजह से हम इसे लगाना छोड़ दे रहे हैं. हालांकि अब हम आपको एक ऐसे हेयर ऑयल के बारे में बता रहे हैं, जो झड़ते बालों के लिए वरदान की तरह है. इस हेयर ऑयल को अगर आप अपनी Lifestyle में शामिल कर लेते हैं, तो आपको हेयर फॉल से तुरंत छुटकारा मिल सकता है. इस हेयर ऑयल का नाम है रोज़मेरी इसेंशियल ऑयल.
सुबह उठकर लगा लें ये Best Anti Ageing Serum, बुढ़ापे के निशान होने लगेंगे दूर
बालों को लंबा, घना बनाने के लिए Rosemary Essential Oil इस्तेमाल करें
रोज़मेरी ऑयल नेचुरल हेयर केयर के लिए इन दिनों काफी चर्चा में है. यह एसेंशियल ऑयल रोज़मेरी के पौधे से निकाला जाता है और इसमें ऐंटिऑक्सीडेंट और ऐंटिइन्फ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. अब सवाल यह है कि इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल क्यों करें? इसका जवाब है कि यह बालों को नेचुरल तरीके से बढ़ाने, हेयर फॉल को कम करने और स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. इसलिए अगर आप घने-लंबे बाल चाहते हैं, तो Rosemary Oil For Hair जरूर लगाएं. इससे आपको कुछ ही हफ्तों में इसका असर नजर आने लगेगा.
रोज़मेरी ऑयल बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ाता है?
रोज़मेरी ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं. इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेल्दी हेयर्स निकलते हैं. एंटी हेयर फॉल के लिए आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/UtCtyDxCl6X8t0BqGPYD.jpg)
1. हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है
रोज़मेरी ऑयल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों को जरूरी पोषण मिलता है. नतीजा, कुछ ही दिनों में हेल्दी हेयर ग्रोथ दिखने लगते हैं.
2. हेयर फॉल को कम करता है
यह तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर और इंफ्लेमेशन को कम करके हेयर फॉल को घटाता है. इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल घने और स्ट्रॉन्ग बन सकते हैं.
3. डैंड्रफ और ड्रायनेस से छुटकारा दिलाता है
रोज़मेरी ऑयल में ऐंटिमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प को साफ और डैंड्रफ फ्री रखने में मदद करती हैं. साथ ही, Rosemary For Hair स्कैल्प को हाइड्रेट करके ड्रायनेस और खुजली को भी दूर करता है.
DIY हेयर ट्रीटमेंट्स: घर पर रोज़मेरी ऑयल युक्त हेयर ऑयल कैसे बनाएं?
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/d3remZiOmIhmHV7hMw8c.jpg)
अगर आप बिना केमिकल्स के नेचुरल तरीके से अपने बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो आसान DIY हेयर ट्रीटमेंट्स की मदद से घर पर ही हेयर ऑयल बना सकते हैं. 5 बूंद रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल लें. उसमें 2 टेबलस्पून नारियल या जोजोबा ऑयल मिलाएं. फिर दोनों ऑयल को अच्छे से मिक्स करें. अब इस मिश्रण को स्कैल्प में 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. इसे कम से कम एक घंटे या पूरी रात के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. इस ऑयल को लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बालों की जड़ें मजबूत होंगी.
यह भी पढ़ें: 45 की उम्र में भी दिखना है यंग तो Peptide For Skincare को करें रूटीन में शामिल
डैंड्रफ हटाने वाला रोज़मेरी ऑयल हेयर मास्क कैसे तैयार करें?
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/sC1QWAymxydgYhzxBiCp.jpg)
बदलते मौसम या फिर सर्दी की वजह से बालों में डैंड्रफ हो रहा, तो इसे दूर करने के लिए रोज़मेरी हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 5 बूंद Rosemary Oil For Hair लें. इसमें 2 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल मिलाएं. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. यह हेयर मास्क स्कैल्प को सूदिंग इफेक्ट देता है और डैंड्रफ को खत्म करता है.
ऑयली स्कैल्प के लिए रोज़मेरी ऑयल हेयर रिंस कैसे तैयार करें?
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/7jIoUVLyTNrOpnLYvpI3.jpg)
ऑयली स्कैल्प है और इसकी वजह से आपको अपने बाल चिपचिपे लगते हैं, तो इसे दूर करने के लिए आप एक अच्छा सा रोज़मेरी ऑयल हेयर रिंस तैयार कर सकते हैं. 5 बूंद रोज़मेरी ऑयल लें. इसमें 1 कप पानी मिलाएं. अब रोज़मेरी ऑयल और पानी को अच्छे से मिक्स करें. शैम्पू करने के बाद हमेशा इस Rosemary For Hair रिंस को अपने बालों में इस्तेमाल करें. यह एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करेगा और स्कैल्प को फ्रेश रखेगा.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।