Rose Day Special: क्या है रोज का इतिहास, क्यों प्यार के इजहार में किया जाता है इस्तेमाल

Rose Day Special: वैलेंटाइन वीक में कई लोग अपने पार्टनर को फूल और गिफ्ट देते हैं. लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिरी प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल ही क्यों दिया जाता है.

Rose Day Special: वैलेंटाइन वीक में कई लोग अपने पार्टनर को फूल और गिफ्ट देते हैं. लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिरी प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल ही क्यों दिया जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
ss

Rose Day Special

Rose Day Special: जन्मदिन और विवाह समारोह में फूल देना आम बात हो गई है. वैलेंटाइन वीक में भी अधिकतर लोग अपने पार्टनर को फूल और गिफ्ट देते हैं. 07 फरवरी यानी कल से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. प्यार के हफ्ते की शुरुआत रेड रोज़ के साथ होती है. इसमें लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब देते हैं. लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिरी प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल ही क्यों दिया जाता है. हम आपको इसके पीछे का वजह बताएंगे...

Advertisment

जानें क्या है लाल गुलाब की कहानी

लाल गुलाब को सम्मान और प्यार का प्रतीक माना जाता है. जब जोड़े अपने प्यार का इज़हार करते हैं, तो वे एक-दूसरे को लाल गुलाब देते हैं.  इसके पीछे कई कहानियां हैं. कहा जाता है कि मुगल बादशाह नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद थे. इसलिए नूरजहां को खुश करने के लिए मुगल शासक जहांगीर उन्हें हर दिन एक ताजा गुलाब का फूल देते थे. इसके अलावा महारानी विक्टोरिया ने अपने पति प्रिंस अल्बर्ट के प्रति अपना प्यार जताते हुए उन्हें गुलाब का तोहफ़ा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि तब से इसी दिन से रोज डे मनाया जाने लगा है.

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

लाल गुलाब में क्या है खास

लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसकी खासियत यह है कि इसका रंग लाल है, जो ऊर्जा, आकर्षण और प्रेम का प्रतीक है. किसी भी इंसान को लाल गुलाब देना गहरी भावना व्यक्त करता है और इसे शुद्ध प्रेम, श्रद्धा और आदर के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया जाता है. लाल गुलाब का फूल आपके दिल की बात को बिना शब्दों के बयां कर देता है. आप वैलेंटाइन वीक में रोज डे पर अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर कर सकते हैं.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Rose Day rose day status rose day history happy rose day rose day sms rose day quotes history of rose day rose day messages happy rose day status red rose day wishes Rose day 2025
      
Advertisment