पानी गर्म करने वाली रॉड खराब होने पर ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे

Reuse waste immersion: घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर या फिर लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. घर में अगर ज्यादा लोग हैं तो ये रॉड मुश्किल से एक ही सीजन काट पाती है.

Reuse waste immersion: घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर या फिर लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. घर में अगर ज्यादा लोग हैं तो ये रॉड मुश्किल से एक ही सीजन काट पाती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Reuse waste immersion

Reuse waste immersion

Reuse waste immersion: सर्दियों में लोगों के घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर या फिर लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. घर में अगर ज्यादा लोग हैं तो ये रॉड मुश्किल से एक ही सीजन काट पाती है. अगर ये वारंटी पीरियड में है तो दुकान से आप इसे बदल सकते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो लोग अक्सर उसे खराब मानकर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप इससे भी रियूज कर सकते हैं. इससे आप घर सजाने का ऐसा सामान बना सकते हैं जिसे खरीदने के लिए आपको बाजार में बहुत पैसे खर्च करने पड़ेंगे. आइए  जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

विंड चाइम्स 

अगर आपकी लोहे की रॉड खराब हो गई है तो आप इससे विंड चाइम्स बना सकती हैं. इसके लिए आपको एक मोटे गत्ते को गोल डिजाइन में काट लीजिए. इसके बाद रस्सी से इसमें रॉड लटका दें. रॉड पर अपने मनपंसद रंग के पेंट भी कर सकते हैं. चारों तरफ आप घूंघरू या कुछ  लटकन भी लगा सकते हैं. बेकार रॉड से यूनिक विंड चाइम्स तैयार कर सकते हैं. 

लैंप 

पानी गर्म करने वाली रॉड  से आप लैंप भी बना सकते हैं. सबसे पहले गत्ते की हेल्प से लैंप का कवर बनाएं. इसके बाद एक बल्क को रॉड से प्लास्टिक की वायर के साथ बांध दें. स्टैंड के लिए गत्ते से ही एक छोटा सा स्टैंड तैयार कर लें. इससे आप रॉड को बांधकर तैयार करें. 

गमला

खराब रॉड से आप गमले को सजा भी सकते हैं. सबसे पहले रॉड को वायर से अलग कर दें. अगर आपके मनी प्लांट है तो वायर ना हटाएं. क्योंकि मनी प्लांट रॉड और वायर के चारों तरह कवर हो जाएगा.कोई सिंपल पौधा है तो उसे रॉड लगाकर सजाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Reuse Ideas: पुरानी शर्ट-पैंट का फिर से नया कैसे बनाएं? यहां देखिए पुराने कपड़ों को रियूज करने के आइडियाज

 

Reuse waste immersion how to reuse waste rod smart trick to reuse waste immersion rod pani garam karne ki rod se home decoration pani garam karne ki rod ka reuse kaise karen
      
Advertisment