/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-2026-wishes-2026-01-26-09-29-43.jpg)
Republic Day 2026 Wishes
Republic Day 2026 Wishes: आज पूरा देश साल 2026 में 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ये हमारे संविधान के लागू होने का दिन है. इस संविधान ने देश को एक समाजवादी औऱ लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया है. भले ही ये एक राष्ट्रीय पर्व है लेकिन ये भारतीय लोकतंत्र की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों का प्रतीक भी है. इस दिन का जश्न मनाने के लिए परेड निकाली जाती है. राष्ट्रपति द्वारा ध्वज फहराया जाता है और परेड के साथ-भारत भारत की सैन्य शक्ति और टेक्नोलॉजी में हुई डेवलपमेंट की बेहतरीन झलक देखने को मिलती है. इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति से संबंधित कुछ ऐसे संदेश और शायरियां लेकर आए है जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और शायरियां ( Happy Republic Day 2026 Wishes and Shayari)
मैं भारत मां की जय कहना, अपना सौभाग्य समझता हूं
अपनी जीमा मरना अब सब तेरे नाम ऐ तिरंगा करता हूं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
गर्व है हमें इस मिट्टी की शान पर, नतमस्तक हैं, वीरों के बलिदान पर
चलो करें ये प्रण आज,
भारत को बनाएंगे और खास
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
संविधान में हमें हक दिलाया,
हर एक को बराबरी का सपना दिखाया
चलो मिलकर करें सम्मान,
तिरंगे की शान का मान
हैप्पी गणतंत्र दिवस!
धर्म के नाम पर न लड़ों,
धर्म के नाम पर न मरों,
इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है,
बस देश के नाम पर जियो
Happy Republic Day 2026
दिल में तिरंगे का सम्मान है,
मां भारत की शान पर अभिमान है,
हर कोने में लहराएंगे तिरंगा
क्योंकि यही भारत की पहचान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसितां हमारा
जमीं पर घर बनाया है
मगर जन्नत में रहते हैं
हमारी खुश नसीबी है कि हम भारत में रहते हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: क्या सच में सर्दियों में गर्म पानी से नहाने पर हड्डियां कमजोर हो जाती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us