Republic Day Traditional Looks: आपको भी चाहिए 26 जनवरी पर ट्रेडिशनल लुक? तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

Republic Day Traditional Looks: अगर आप भी 26 जनवरी पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की सोच रही हैं, तो इन बॉलीवुड हसीनाओं का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है.

Republic Day Traditional Looks: अगर आप भी 26 जनवरी पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की सोच रही हैं, तो इन बॉलीवुड हसीनाओं का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Republic Day 2026 Traditional Looks

Republic Day 2026 Traditional Looks

Republic Day Dresses Ideas: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस देशभक्ति से जुड़ा एक खास अवसर है. इस दिन पूरा देश राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आता है. ऐसे में स्कूल फंक्शन, ऑफिस सेलिब्रेशन या सोसाइटी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है. ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की सोच रही हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है. सही कलर कॉम्बिनेशन और सिंपल स्टाइलिंग के साथ आप अपना लुक और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बना सकती हैं.

Advertisment

साड़ी लुक के लिए दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के साड़ी लुक सिंपल होने के साथ-साथ रॉयल फील देते हैं. 26 जनवरी के मौके पर आप व्हाइट, ऑफ-व्हाइट या तिरंगे की बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं. इसे हल्के मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और खुले बाल या लो बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें. यह लुक बेहद क्लासी और सोबर लगेगा.

अनारकली सूट के लिए कियारा आडवाणी

अगर आप साड़ी के बजाय सूट पहनना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी के अनारकली सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. फ्लोई अनारकली सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. गणतंत्र दिवस पर व्हाइट, ग्रीन या ऑरेंज शेड का अनारकली सूट आपको खूबसूरत और एलिगेंट लुक देगा.

कुर्ता-प्लाजो के लिए आलिया भट्ट

यंग और फ्रेश लुक चाहने वालों के लिए आलिया भट्ट का कुर्त-प्लाजो स्टाइल एक बेहतरीन ऑप्शन है. तिरंगा थीम के लिए आप व्हाइट कुर्ता, ग्रीन या ऑरेंज प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इस लुक को खास बनाने के लिए सही फुटवियर का चुनाव जरूर करें.

स्टाइलिंग टिप्स

वहीं बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकअप और ज्वेलरी को सिंपल रखें. बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी या मेकअप से बचें, क्योंकि यह ओवर लग सकता है. छोटे झुमके, स्टड या सिल्वर ज्वेलरी बेहतर ऑप्शन हैं. मेकअप में लाइट बेस रखें और आंखों पर हल्का काजल लगाएं.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026 Rangoli Design: गणतंत्र दिवस पर घर और ऑफिस में बनाएं ये खूबसूरत तिरंगा रंगोली डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

Republic Day 2026
Advertisment