महिलाएं अपने दोस्तों को दूसरे दोस्तों से मिलवाने में क्यों झिझकती हैं? जानिए क्या है 'फ्रेंड होर्डिंग' का नया ट्रेंड?

Friend Hoarding: हाल के वर्षों में अमेरिका में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है. जिसे फ्रेंड होर्डिंग के नाम से जाना जाता है. फ्रेंड होर्डिंग ट्रेंड में लोग अपने दोस्तों को एक-दूसरे से मिलने से बचाते हैं.आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Friend Hoarding

Friend Hoarding: हाल के वर्षों में अमेरिका में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है. जिसे फ्रेंड होर्डिंग के नाम से जाना जाता है. फ्रेंड होर्डिंग ट्रेंड में लोग अपने दोस्तों को एक-दूसरे से मिलने से बचाते हैं. व्यस्त जीवनशैली के इस युग में लोग अपने दोस्तों को अपनी निजी संपत्ति की तरह मानते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'फ्रेंड होर्डिंग' का ट्रेंड बढ़ना असुरक्षा और दोस्तों को खोने के डर से जुड़ा है. यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखा जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

क्या है 'फ्रेंड होर्डिंग'

बता दें, 'फ्रेंड होर्डिंग' एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाते हैं. इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया ने इसे और बढ़ावा दिया है. सोशल मीडिया के जरिये लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम किया है, लेकिन साथ ही इसने लोगों को अलग-थलग भी कर दिया है. आज लोग अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं और सोशल मीडिया पर विभिन्न तरीको से जुड़े होते हैं. इससे लोगों में एक तरह का सामूहिक अकेलापन पैदा कर दिया है. 'फ्रेंड होर्डिंग' ट्रेंड इसी अकेलेपन से बचने की एक कोशिश है.

हर तीसरा व्यक्ति अकेलेपन का शिकार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अकेलापन एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जहां हर तीसरा नागरिक अकेलेपन का शिकार है. यह समस्या युवाओं में चिंताजनक है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 39% अविवाहित वयस्कों ने स्वीकार किया कि वे अकेलेपन की भावनाओं से जूझते हैं, जबकि अकेले रहने वालों में यह आंकड़ा 22% है.

आज के इस सोशल मीडिया और इंटरनेट ने एक दोस्त के दोस्ती को बदल दिया है. इसकी वजह से इंसान किसी दूसरे इंसान से नहीं मिल पाता है. इस लिए इस तरह की दोस्ती के नुकसान भी हैं. एक दोस्त को दूसरे दोस्तों से मिलने से रिश्ते और मजबूत होते हैं. दोस्ती के बीच का यह लगाव हमें सुरक्षित महसूस कराता है और हमारी खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Friendship friendship astrology friendship and romance
      
Advertisment