Relationship Tips: आखिर लव मैरिज इतनी जल्दी क्यों टूट जाती है? इन कारणों से खत्म हो जाता है प्यार

Relationship Tips:  पिछले कुछ सालों के मुकाबले आजकल लोगों के प्रति लव मैरिज में विश्वास काफी ज्यादा बढ़ गया है. अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज में कुछ ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण प्रेम विवाह टूट भी जाता है.

Relationship Tips:  पिछले कुछ सालों के मुकाबले आजकल लोगों के प्रति लव मैरिज में विश्वास काफी ज्यादा बढ़ गया है. अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज में कुछ ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण प्रेम विवाह टूट भी जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Love Marriage Benefits

relationship tips

Relationship Tips: लोग अक्सर इस बात पर चर्चा करते हैं कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या बेहतर है. पिछले कुछ साल से लोगों का लव मैरिज में विश्वास पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है. शादी कोई भी हो प्रेम और सम्मान की पवित्रता जरूरी है, इससे एक अटूट बंधन बनता है.अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज में कुछ ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें उम्मीदों का बोझ कहीं ज्यादा होता है और इसलिए अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज टूट भी जाती है. आइए जानते हैं किन कारणों से लव मैरिज टूट जाती है...

Advertisment

सच से सामना होना

लोग अक्सर प्यार में अंधे हो जाते हैं और उन्हें पूरी दुनिया में सिर्फ उनकी प्रेमिका ही खूबसूरती नजर आती है. उन्हें लगता है कि शादी के बाद भी वे हमेशा ऐसे ही खुश रहेंगे लेकिन जब हकीकत सामने आती है तो वे खुद पर काबू नहीं रख पाते. भले ही आपने लव मैरिज कितनी भी धूमधाम क्यों न कर ली हो, लेकिन जब आप कल्पना की दुनिया से बाहर आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया ही नष्ट हो गई हो.

हाल ही में शादी करने का फैसला

विशेषज्ञों के अनुसार, एक दूसरे से प्रेम विवाह करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन यह फैसला दो जिंदगियों का होता है. जब लोग जल्दबाजी में जाते हैं और शादी करने का फैसला करते हैं तो वे गलती करते हैं. पार्टनर को पूरी तरह से समझने के बाद ही लव मैरिज का फैसला करना चाहिए. ऐसा फैसला लेने से शादी बहुत दिनों तक नहीं चल पाती है.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

एक दूसरे के प्रति सम्मान की कमी

लव मैरिज में एक-दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है. इस मैरिज में यह सबसे बड़ी समस्या है. लव मैरिज में कपल एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. दोस्ती के दौरान वे एक-दूसरे से बहुत खुलकर मिलते हैं और शादी के बाद भी वे अपने जीवनसाथी के साथ दोस्तों की तरह व्यवहार करते हैं. यह एक हद तक तो ठीक है, लेकिन अक्सर एक समय के बाद लड़ाइयां बढ़ जाती हैं. इससे रिश्ता टूटने का कगार पर आ सकता है.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

relationship tips love marriage Love Marriage Upay love marriage prediction Chanakya Niti For Relationship Tips best Relationship tips Love Marriage Benefits
      
Advertisment