Advertisment

Physical Relations Tips: शारीरिक संबंध न बनाने से शरीर को होते हैं ये हैरान कर देने वाले नुकसान!

Physical Relations Tips: शारीरिक संबंधों का भी होना जरूरी है. शारीरिक संबंध न बनाने से शरीर में  कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. आइए जानते हैं शारीरिक संबंध न बनाने से शरीर में होने वाले बड़े नुकसान के बारे में...

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
े

Physical Relations Tips

Advertisment

Physical Relations Tips: आज के युग में पौष्टिक आहार, स्वस्थ जीवनशैली, नियमित एक्सरसाइज व योग करना आपको लंबी उम्र तक स्वस्थ रखने के लिए काफी अवश्य हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक और काम है जो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी और फिट रखता है. हम बात कर रहे हैं शारीरिक संबंधों को दैनिक जीवन में शामिल करने की. अक्सर कुछ लोग अपने ऑफिस के काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपने काम के साथ-साथ दो मिनट भी समय नहीं मिलता है.

जितना जरूरी एक-दूसरे के बीच प्यार, लगाव, दोस्ती का होना जरूरी है, उसी तरह अपने जीवन को सफल और स्वस्थ बनाने के लिए शारीरिक संबंधों का भी होना जरूरी है. शारीरिक संबंध न बनाने से शरीर में  कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. आइए जानते हैं शारीरिक संबंध न बनाने से शरीर में होने वाले बड़े नुकसान के बारे में...

शरीर की शक्ति कमजोर करता है

आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कई गंभीर रोगों से रक्षा करने का काम करती है. ऐसे में अगर आप यौन संबंध नहीं बना रहे हैं तो इससे भी आपकी शरीर की शक्ति कमजोर हो सकती है. जिससे कारण आप बीमार पड़ने लगते हैं. बता दें यौन संबंध बनाने से शरीर में इम्यूनोग्लोबिन केमिकल बढ़ता है. यह ऐसा केमिकल है, जो शरीर को बेहतर तरीके से गंभीर बीमारियों के से लड़ने में मदद करता है. 

त्वचा बेजान सी नजर आती है

अगर आप यौन संबंध किसी के साथ बनाते हैं तो इसका असर आपके स्किन पर नजर आता है. जिससे आपका चेहरा ग्लोइंग और चमकदार रहता है. यौन संबंध बनाने से डोपामाइन हार्मोन लेवल के बढ़ने से स्किन ग्लो करती है. वहीं, नियमित यौन संबंध न बनाने से त्वचा बेजान, डल और मुरझाई सी नजर आने लगती है.

कैंसर होने की संभावना रहता है

एक रिपोर्ट में पता चला है कि जो लोग एक महीने में 20 से ज्यादा बार यौन संबंध बनाते हैं उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना काफी कम हो जाती है. दूसरी ओर, उन्होंने कहा कि जो लोग एक महीने में केवल चार से सात बार वीर्य स्खलन करते हैं उनमें कैंसर होने की संभावना अधिक पाई गई.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

othesDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

physical relationship making physical relationship
Advertisment
Advertisment
Advertisment