सिर्फ 15 मिनट में चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा निखार, घर पर बनाएं ये फेस पैक

corn flour face pack: ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए सिर्फ 15 मिनट में चेहरे पर पार्लर जैसा निखार पाना चाहती हैं तो जरा ब्रेक लेकर ये खबर जरूर पढ़ें.

corn flour face pack: ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए सिर्फ 15 मिनट में चेहरे पर पार्लर जैसा निखार पाना चाहती हैं तो जरा ब्रेक लेकर ये खबर जरूर पढ़ें.

author-image
Neha Singh
New Update
corn flour face pack

corn flour face pack

corn flour face pack: सर्दियों में अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए धूप में बैठ जाते हैं. या फिर ज्यादा सर्दी की वजह से भी कई बार स्किन ड्राई होकर अपनी चमक खो देती है. ऐसे में अगर आप बिना पैसे खर्च किए सिर्फ 15 मिनट में चेहरे पर पार्लर जैसा निखार पाना चाहती हैं तो जरा ब्रेक लेकर ये खबर जरूर पढ़ें. यहां हम आपके लिए एक ऐसा फेस पैक लेकर आए हैं, जो न केवल आपके त्वचा को गहराई से सफाई करेगा, बल्कि पुराने दाग-धब्बें भी हल्के हो जाएंगे. यहां हम मक्के के आटे से बने फेस पैक की बात कर रहे हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. इसके साथ ही त्वचा (face pack for clear glowing skin)के लिए भी बहुत फायदेमंद है. 

Advertisment

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

मक्के का आटा- 2 चम्मच
दही- 2 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच

ऐसे बनाएं कॉर्न फ्लोर फेस पैक

सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी और दही डालकर अच्छे से मिक्स करके 5 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें.
पांच मिनट बाद कटोरी में मक्के का आटा, गुलाब जल और शहद डालकर सभी चीजों को मिला लें.
लीजिए मिनटों में तैयार है चेहरे पर निखार लाने वाला कॉर्न फ्लोर फेस पैक.
अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें.
जब समय पूरा हो जाए तो नॉर्मल या फिर अगर ठंड लगे तो हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें.
देखिए कैसे पहले ही इस्तेमाल में आपकी त्वचा कितनी साफ हो गई है और रंगत भी खिली-खिली नजर आ रही है.

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे

कॉर्न फ्लोर फेस पैक लगाने से चेहरे पर कई तरह के फायदे आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेंगे. इस नुस्खे में शहद का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि कॉर्न फ्लोर चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है. ऐसे में शहद त्वचा को आवश्यक नमी प्रदान करता है और उसे मॉइस्चराइज रखता है. इसके अलावा चेहरे से झुर्रियों और फाइन लाइंस को हल्का करने में शहद फायदेमंद होता है. ये नुस्खा आपके चेहरे की सफाई और उसे नरिश करने का भी काम करेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आंत के कैंसर का ये है मुख्य कारण, जिंदगी बचाने के लिए तुरंत बदलें ये आदतें

 

beauty skin face pack for clear glowing skin corn flour face pack
      
Advertisment