Relationship Tips: 36 आएंगी, 36 जाएंगी मेरी वाली तो मेरी मम्मी ही लाएंगी, लड़के क्यों कहते है ये बात, जानें

कहीं सारे लड़के है, जो कि ये बात कहते है कि उनकी लाइफ में चाहें कितनी ही लड़की क्यों ना आई हो. लेकिन उनकी वाइफ उनकी मम्मी ही लाएगी. मां बेट का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा और सबसे खास होता है.

कहीं सारे लड़के है, जो कि ये बात कहते है कि उनकी लाइफ में चाहें कितनी ही लड़की क्यों ना आई हो. लेकिन उनकी वाइफ उनकी मम्मी ही लाएगी. मां बेट का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा और सबसे खास होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple (29)

Relationship Tips: इन दिनों लड़के और लड़कियों में जो एक कैजुअल रिलेशनशिप वाला फंडा चल रहा है. उसके लिए लड़के जल्दी से रिलेशनशिप में आ जाते है और उनका रिलेशन काफी टाइम तक सही चलता भी है. लेकिन जब बात शादी की आती है, तो लड़के की जबान पर आता है कि शादी करूंगा तो मम्मी की पसंद से ही. लेकिन क्या वो जब रिलेशन में आया था. तब भी क्या मम्मी से ही पूछ कर आया था क्या........ यह सवाल हर लड़की का होता है. 

मां बेटे का रिश्ता 

Advertisment

मां बेट का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा और सबसे खास होता है. कहते है कि लड़कों का पहला प्यार उनकी मां होती है. वहीं काफी सारे लड़के ऐसे होते है, जिनकी लाइफ में ना जानें कितनी सारी लड़कियां होती है. जिसमें वो सिर्प सिचुएशनशिप में रहते है. रिश्ता बनाते है, लेकिन वक्त आने पर घबरा जाते है. 

क्या है सिचुएशनशिप 

इसमें दो लोग रिलेशनशिप में होते है, लेकिन बिना किसी जिम्मेदारी, वादें और कसमों के होते है. इसके अलावा इसमें कोई फ्यूचर भी नहीं होता है. वहीं इस रिश्ते को खत्म करने के लिए लोगों को किसी कारण की भी जरूरत नहीं होती है. इस रिलेशन में लोग सिर्फ एक दूसरे की जरूरत पूरा करने के लिए ही साथ में रहते हैं. वहीं इन दिनों कई नाम के रिलेशन चल रहे है. 

ये भी पढ़ें - Relationship Tips :कैसे बनाती है लड़की बॉयफ्रेंड, जानें यहां सबकुछ

ये भी पढ़ें - AI Friend Necklace: क्या आप भी है अकेलेपन से परेशान, तो अब ये नेकलेस देगा आपका साथ

ओपन रिलेशनशिप 

इस रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर के साथ रहते हुए भी किसी दूसरे के साथ इंटिमेट हो सकते हैं. वहीं इस ओपन रिलेशन में लोग जब किसी और के साथ आ जाते है, तो उनका ब्रेकअप ही होता है. 

ब्रेकअप की क्या है वजह 

इन दिनों लोगों में प्यार और रिश्ते को लेकर लोगों में सब्र कम हो रहा है. एक रिश्ते को छोड़ कर किसी दूसरे रिश्ते में जल्दी चले जाना और फिर उम्मीदों के साथ ट्रस्ट इशूज भी काफी हाई हो जाते हैं. जिसकी वजह से रिश्ते ज्यादा लंबे टाइम तक नहीं चलते है और इन्हीं की वजह से जल्दी ब्रेकअप होता है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा ब्रेकअप ट्रस्ट इशूज की वजह से ही हो रहे है. 

Relationship tips to stay fit Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips relationship tips Good relationship tips Relationship Tips in hindi
Advertisment