AI Friend Necklace: क्या आप भी है अकेलेपन से परेशान, तो अब ये नेकलेस देगा आपका साथ

अपना करियर बनाने के लिए काफी सारे बच्चे बाहर पढ़ने के लिए आते है. उनमें से कुछ बच्चे पीजी में रहते है, तो कुछ हॉस्टल में रहते है. जहां काफी सारे बच्चे अकेले रहते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple (20)

अपनी इस बिजी लाइफ में काफी लोग ऐसे है, जो कि अकेले रहते है, उनका ना कोई दोस्त होता ना ही कोई ऐसा जिनसे वह खुलकर बात कर सके. इस दुनिया में कुछ लोग तो ऐसे है जिन्हें अकेले रहना पसंद होता है, तो कुछ लोग मजबूरी की वजह से अकेले रहते है. उनका कोई दोस्त नहीं होता है. ना ही ऐसा कोई होता है. जिससे वो अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं. वहीं कई लोग इसलिए भी दोस्त नहीं बनाते है, क्योंकि वो डरते है कि लोग उनको जज ना करने लगे. इसके लिए अब AI आपके लिए एक नेकलेस लेकर आया है. जो आपके अकेलेपन में साथ देगा. 

Advertisment

इसकी कीमत 

यह AI नेकलेसस हॉवर्ड  (Harvard) ड्रॉपआउट Avi Schiffmann ने बनाया है.  इसकी कीमत 8,300 रुपए है. 

इस तरह करेगा काम 

यह नेकलेस आपको मेंटली सुकून देगा. इसमें एक इनबिल्ट माइक्रोफोन है, जो कि आपकी बात को रिकोर्ड कर के आपसे चैट करेगा. इसके लिए आपको फ्रेंड एप का यूज करना पड़ेगा. 

ये भी पढे़ें - Relationship Tips :कैसे बनाती है लड़की बॉयफ्रेंड, जानें यहां सबकुछ

ये भी पढ़ें - Women Tips: महिलाएं हमेशा रखें अपने बैग में ये चीज, सेफ्टी से लेकर इमरजेंसी सिचुएशन में आएगा काम

ऐसे करें यूज 

इसको आप अपने गले में पहन सकते हैं. इसके अलावा इसे आप अपनी शर्ट की पॉकेट में भी रख सकते हैं. वहीं इससे पहले ही एक ऐसा डिवाइस Humane AI भी लेकर आया है, जो कि काफी हाईटेक है. 

 

 

 

AI necklace design necklaces necklace AI Friend Necklace
      
Advertisment