Women Tips: महिलाएं हमेशा रखें अपने बैग में ये चीज, सेफ्टी से लेकर इमरजेंसी सिचुएशन में आएगा काम

कई लड़कियां अपने बैग में कई तरह की चीजें रखती है. जो कि उनके काफी काम आती है. जिससे की वो बिन मतलब की परेशानी से बच जाती है. जब भी महिलाएं बाहर जाती है, उन्हें कुछ चीजें अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
shaving (13)

इन दिनों महिलाएं किसी भी पुरुष से कम नहीं है. आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर काम कर रही है. महिलाएं घर, ऑफिस, बच्चे हर चीज को संभाल रही है और सिर्फ संभाल ही नहीं रही है. उन्हें मैनेज भी कर रही है. साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी मैंटेन कर रही है. लेकिन जब भी महिलाएं बाहर जाती है, उन्हें कुछ चीजें अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए. जिससे उन्हें बाद में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. 

Advertisment

चिली स्प्रे 

चाहें लोग कितना ही कहें कि आज के समय में महिलाएं सुरक्षित है. लेकिन फिर भी कभी ना कभी महिलाओं के साथ ऐसी चीजें हो जाती है. जिससे महिलाएं काफी इनसिक्योर फील करती है. जिसके लिए महिलाओं को सेफ्टी के लिए हमेशा अपने बैग में चिली स्प्रे रखना चाहिए. 

स्कार्फ है इंपोर्टेंट 

इमरजेंसी में स्कार्फ और दुपट्टा काफी काम आता है. आप इसे सेफ्टी के लिए भी यूज कर सकती है. साथ ही इन दिनों इतनी चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कार्फ आपके काफी काम आता है. 

सेफ्टी पिन 

अपने बैग में हमेशा सेफ्टी पिन जरूर रखें. यह आपके लिए काफी जरूरी है. इसका यूज आप इमरजेंसी के अलावा सेफ्टी के लिए भी यूज कर सकती है. सेफ्टी पिन तब काम आती है. जब आपके कपड़ों की सिलाई अचानक निकल जाती है. उस टाइम सेफ्टी पिन काम आती है. 

नैपकिन टिश्यू या फिर सेनेटरी 

आपके बैग में ये तीनों चीज हमेशा होनी चाहिए. ये आपके इमरजेंसी में काम आएगी. इससे आप खुद के अलावा अपनी किसी और फ्रेंड की या फिर किसी और लड़की की भी मदद कर सकती है. 

क्लैचर लिप बाम 

आप अपने मेकअप का बेसिक सामान भी अपने बैग में जरूर रखें यह कभी भी आपके काम आ सकता है. साथ ही यह आपको एक मिनिमल फ्रेश लुक भी देता है. 

 

 

 

women safety tips in Hindi women personal tips women tips women safety tips
      
Advertisment