Relationship Tips In Hindi: 'हमारा ब्रेकअप हो गया है, लेकिन आज भी हम अच्छे दोस्त हैं'. यह बात आपने सुनी ही होगी या फिर आपने खुद भी यह बात रिपीट की होगी. ज्यादातर रिलेशन में लोग ब्रेकअप के बाद अच्छे दोस्त बनना पसंद करते हैं. लेकिन आपके दिमाग में यह जरूर आता होगा कि एक्स के साथ दोस्ती कैसे कर सकते हैं. क्योंकि जो फिलिंग उसके लिए है वो तो वैसे ही रहेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि ब्रेकअप के बाद क्यों लोग दोस्ती रखना चाहते हैं.
सपोर्ट सिस्टम
कुछ लोग ब्रेकअप के बाद भी चाहते हैं कि कम से कम वो इंसान उनकी जिंदगी में रहे- एक इमोशनल बैकअप के रूप में.
एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना
जब कोई आपका अच्छा दोस्त और पार्टनर दोनों रहा हो, तो उसके साथ एक कम्फर्ट जोन बन जाता है. उस इंसान से बात करना आसान लगता है, क्योंकि वो आपकी पर्सनैलिटी और कमजोरियों को पहले से जानता है.
पछतावा
कभी-कभी ब्रेकअप आपसी नहीं होता और जिस इंसान ने रिश्ता तोड़ा हो, वो गिल्ट में आकर दोस्ती बनाए रखना चाहता है ताकि कुछ हद तक भावनात्मक संतुलन बना रहे.
इमोशनल कनेक्शन
जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो वो सिर्फ एक रिश्ता नहीं होता, बल्कि एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव बन जाता है. ब्रेकअप के बाद भी कई बार ये एहसास तुरंत खत्म नहीं होते, इसलिए लोग एक-दूसरे को खोना नहीं चाहते.
क्या है इसके फायदे
भावनाओं को समझें
अगर दोनों समझदारी से दोस्ती निभाएं, तो इससे ब्रेकअप की तकलीफ कम हो सकती है. एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का मौका भी मिलता है.
सम्मान और इंसानियत
अगर रिश्ता खत्म हुआ है लेकिन नफरत नहीं आई है, तो दोस्ती एक दूसरे के लिए सम्मान और इंसानियत को बचाकर रखती है.
एक-दूसरे को बेहतर समझना
कुछ लोग ब्रेकअप के बाद खुद को और एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं और हो सकता है, समय के साथ उनका रिश्ता दोबारा मजबूत हो- चाहे वह रोमांटिक हो या सिर्फ गहरी दोस्ती.
क्या है नुकसान
पुराने रिश्ते की उम्मीद
दोस्ती की आड़ में अगर कोई एक व्यक्ति अब भी पुराने रिश्ते की उम्मीद लगाए बैठा है, तो ये और ज्यादा दर्दनाक हो सकता है.
तुलना की भावना
एक्स के साथ लगातार बातचीत किसी नए रिश्ते को शुरू करने में बाधा बन सकती है, क्योंकि कहीं न कहीं तुलना की भावना बनी रहती है.
आगे नहीं बढ़ पाते
कभी-कभी दूरी ही सबसे अच्छी दवा होती है. अगर आप एक्स से जुड़े रहते हैं, तो दिल और दिमाग कभी पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ पाते.
टॉक्सिसिटी
अगर ब्रेकअप का कारण टॉक्सिसिटी था और फिर भी आप उस इंसान से दोस्ती निभाने की कोशिश कर रहे हैं, तो ये मानसिक रूप से और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.
दोस्त बने रहें या दूरी बना लें?
हर रिश्ता अलग होता है और हर ब्रेकअप की वजह भी, लेकिन कुछ बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
अगर दोस्ती आपको शांति दे रही है और मानसिक रूप से मजबूत बना रही है- तो आगे बढ़िए.
अगर आप अंदर ही अंदर टूटते जा रहे हैं और उम्मीद छोड़ नहीं पा रहे- तो दूरी ही बेहतर है.
दोनों की मर्जी और सहजता जरूरी है- दोस्ती एकतरफा नहीं निभाई जा सकती.
ये भी पढ़ें- महिलाओं में क्यों कम हो जाती है Physical Intimacy की इच्छा? यहां जानें वजह
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)