Char Dham Yatra: 2025 में चार धाम की यात्रा के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां मिलेगी सारी जानकारी

Char Dham Yatra 2025: पौराणिक मान्यता के अनुसार चार धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं. हर साल यहां यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

Char Dham Yatra 2025: पौराणिक मान्यता के अनुसार चार धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं. हर साल यहां यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Char Dham Yatra 2025

Char Dham Yatra 2025 Photograph: (news nation)

Char Dham Yatra 2025: देश हो या विदेश हर सनातनी के मन में चार धाम की यात्रा करने का सपना जरूर होता है. हर कोई अपने जीवनकाल में कम से कम बार ये धार्मिक यात्रा जरूर करना चाहता है. हिंदुओं में इस पवित्र यात्रा के लिए अलग ही उत्साह और उमंग होती है. 

Advertisment

पौराणिक मान्यता के अनुसार चार धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं. हर साल यहां यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. अगर आप भी 2025 में चार धाम की यात्रा करने का विचार बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

आप यात्रा को सुखद और सुविधाजनक बनाने चाहते हैं तो कुछ बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए. इसमें सबसे जरूरी चीज है चार धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन. यहां हम आपको चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन और कपाट खुलने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं. 

चार धाम की यात्रा के लिए कब खुलेंगे कपाट? (Char Dham Yatra 2025 Opening Date)

2025 में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. 2 मई को भगवान केदारनाथ और 4 मई को भगवान बद्रीनाथ धाम के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. हर साल की इस साल ही यात्रा करीब 6 महीने तक चलने वाली है और ठंड में सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे.

चार धाम की यात्रा के लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन? (Char Dham Yatra Registration 2025 Date)

चार धाम यात्रा 2025 के लिए इस साल 2 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. जी हां, 2 मार्च के बाद से आप गंगोत्री और यमुनोत्री से लेकर केदारनाथ बद्रीनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

चार धाम यात्रा पर जाने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ? (How And Where To Book Char Dham Yatra 2025 Registration)

चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो सरकार की ओर से संचालित हरिद्वार और ऋषिकेश में आधे दर्जन से भी अधिक रजिस्ट्रेशन काउंटर मिल जाएंगे, जहां आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: भारी भीड़ के कारण छूट गई Maha Kumbh की ट्रेन, तो ऐसे मिलेगा रिफंड

Chardham Yatra Registration chardham yatra registration news Char Dham Yatra 2025 Opening Date
      
Advertisment