Maha Kumbh Train: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi railway station) पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. ये सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जाने वाले हैं और आपकी ट्रेन किसी वजह से छूट गई है या कैंसिल हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. नई दिल्ली जैसे हालात से बचने के लिए अफरातफरी न मचाएं. क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जिनकी टिकट नहीं हो पा रही है लेकिन वह बिना टिकट के ही प्रयागराज जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन में बहुत भीड़ जमा हो रही है.
सीट कंफर्म होने के बाद भी छूट रही ट्रेन
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ लोग ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे को अंदर से बंद भी कर रहे हैं. ताकि अन्य लोग ट्रेन में न चढ़ पाएं. ऐसे में जिन लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करवा लिया था उनको भी ट्रेन में यात्रा करने में परेशानी हो रही है. टिकट होने के बाद भी कई लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े रह जाते हैं और ट्रेन में नहीं चढ़ पाते हैं. सीट कंफर्म होने के बाद भी उनकी ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में कई लोगों को इस समय ये चिंता सता रही है कि क्या ट्रेन छूटने पर रेलवे टिकट के पैसे वापस करेगा?
टिकट होने के बाद भी ट्रेन छूट जाए तो क्या करें?
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अगर भीड़ ज्यादा होने के वजह से आपकी टिकट होने के बाद भी ट्रेन छूट गई है तो आप अगली ट्रेन के लिए संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क कर सकते हैं. अगर वो अनुमति दे देते हैं तो उस टिकट से दूसरे ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
प्रयागराज की ट्रेन छूटने पर क्या पैसे होंगे रिफंड?
रेलवे प्रशासन की तरफ से इन दिनों यात्रियों को सुविधा देने के लिए तमाम कोशिश की जा रही है. लेकिन भीड़ ज्यादा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल होता है कि प्रयागराज की ट्रेन छूटने पर क्या पैसे होंगे रिफंड? ऐसी स्थिति में टिकट के पैसे तो वापस हो जाएंगे. लेकिन ट्रेन टिकट बुक करते समय लगने वाले टैक्स और ऐप चार्ज के पैसे वापस नहीं होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: बाबा विश्वनाथ के महाशिवरात्रि पर दर्शन के दौरान भीड़ से बचने के लिए अभी से कर लें ये तैयारी