OYO New Rule 2025: अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को नए साल पर OYO Room लेकर जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ब्रेक लेकर यह खबर पढ़िए. 2025 को लेकर कुछ नए नियमों की जानकारी आपको होना बेहद जरूरी है. अगर कपल्स को इनकी जानकारी होगी तो उन्हें किसी भी तरह से कानूनी परेशानी को नहीं झेलना होगा. एक तरफ पुलिस-प्रशासन ने OYO होटलों को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं. अब होटलों में आने वालों की पूरी डिटेल लेनी होगी. वहीं अगर होटल में अधेड़ उम्र का कोई व्यक्ति अगर कम उम्र की लड़की के साथ होटल पहुंचता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को कॉल करके देनी होगी. अगर आप भी इन दांव-पेंच से बचना चाहते हैं तो ये खबर पूरी पढ़िए.
2025 में OYO होटल कैसे बुक करें?
अगर आप नए साल पर या उसके बाद होटल जाने का सोच रहे तो यह नया नियम जरूर जान लें. अगर आप भई कोई ऐसा होटल सर्च कर रहे हैं जो अविवाहित जोड़ों (OYO rules for unmarried couples) को अनुमति देता है तो हमेशा OYO बुक करने के लिए “ओयो वेलकम कपल्स” का चुनाव करें. आप जब भी किसी भी शहर में होटल खोजें तो ये फिल्टर जरूर लगाएं. अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो भी आपको यही विकल्प चुनना चाहिए.
यहां दर्ज कराएं शिकायत
अगर आपको नए नियम को लेकर कोई संशय है तो इसकी शिकायत आप हेल्पलाइन 9313931393 पर कर सकते हैं. इसके अलावा help.oyorooms.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं.
नए साल में OYO HOTEL में गर्लफ्रेंड को ले जाना क्या सुरक्षित है?
अनुच्छेद 21 भारत के सभी नागरिकों को दो अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देता है. इसमें पहला है जीवन का अधिकार और दूसरा है व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार. इसलिए आप होटल जा सकते हैं.
OYO HOTEL में क्या करना गैरकानूनी है?
कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि ओयो होटल में क्या करना गैर कानूनी है, तो इसका जवाब है कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत, OYO होटल में अवैध दवाओं और पदार्थों की अनुमति नहीं है. ये पूरी तरह से गैरकानूनी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: भूतिया चर्च! यहां आज भी सुनाई देती हैं चीखें... क्रिसमस पर इन Haunted Churches में जाने की न करें भूल