Haunted Churches in India: यूं तो दुनियाभर में हर जगह पर एक से बढ़कर एक सुंदर और प्राचीन चर्च बने हुई हैं. कुछ ऐसी अद्भुत चर्च हैं जो अपनी खासियत के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. क्रिसमस आने वाला है. यह ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इन दिनों चर्च को रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है. क्रिसमस पर हर कोई चर्च जाने का प्लान बना रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसी 'भूतिया चर्च' भी हैं जहां भूलकर आपको कभी नहीं जाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि यहां आज तक चीखों की आवाज सुनाई देती हैं. आइए जानते हैं देश के कुछ Haunted Churches के बारे में.
थ्री किंग्स चैपल चर्च (Three Kings Chapel church)
देश की भूतिया या डरवानी चर्च की बात की जाए तो सबसे पहले थ्री किंग्स चैपल चर्च का ही नाम आता है. यह गोवा में है. क्रिसमस के मौके पर दुनिया के हर कोने से पर्यटक गोवा घूमने पहुंचते हैं.अगर आप भी क्रिसमस पर गोवा जा रहे हैं तो इस चर्च में भूलकर भी ना जाएं. इसके बारे में कई डरावनी कहानियां फेमस हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां आज भी भूतों का वास है. लोगों का कहना है कि चर्च में तीन पुर्तगाली राजाओं की मौत हुई थी. ऐसी किंवदंती है कि एक राजा ने यहां दो राजाओं को जहर देकर मार डाला था. तीसरे राजा ने इसके बाद आत्महत्या कर ली थी. तभी से उनकी आत्मा चर्च में भटक रही है.
सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च (St. John Baptist Church)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च मौजूद है. ऐसा कहा जाता है कि आज भी यहां रात होते ही एक युवक और दुल्हन की चीख भरी आवाजें सुनाई देती हैं. वहां नजदीक में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि यहां एक तालाब में दोनों डूबकर मर गए थे. उसके बाद से ही उनकी आत्मा यहां भटकती रही हैं. चर्च का इतिहास करीब 300 साल पुराना है. हालांकि अब ये चर्च खंडहर में तब्दील हो चुका है.
कदमत्तोम चर्च (Kadamattom Church)
नया साल मनाने के लिए बहुत सारे लोग दक्षिण भारत का रूख करते हैं. ऐसे में उनके जेहन में सबसे पहला नाम केरल का आता है. केरल में कदमत्तोम चर्च को भूतिया कहा जाता है. 19वीं शताब्दी के आसपास यह चर्च बना था. ऐसा कहा जाता है कि चर्च में एक भिक्षु ने मरते हुए बच्चे को बचा लिया था. घटना को लेकर लोगों का मानना है कि इस चर्च में काला जादू का रहस्य छिपा हुआ है.
रॉस आइलैंड चर्च (Ross Island Church)
अंडमान एंड निकोबार जैसे अपनी खूबसूरती के प्रसिद्ध है, वैसे ही यहां स्थित रॉस आइलैंड चर्च भी बहुत डरावनी कहानियों के लिए चर्चित है. ऐसा कहा जाता है कि ब्रिटिश जमाने में बने इस चर्च में भूत रहते हैं. ये चर्च खंडहर हो चुका है. किंवदंती है कि यहां भूतों का वास है. डर के चलते यहां दिन में भी कोई घूमने की हिम्मत नहीं करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: मर्दों का 'प्राइवेट पार्ट' बदलने लगा है इस रूप में, दर्दनाक उत्तेजना से पुरुष परेशान, डॉक्टर भी भौचक्के