मर्दों का 'प्राइवेट पार्ट' बदलने लगा है इस रूप में, दर्दनाक उत्तेजना से पुरुष परेशान, डॉक्टर भी भौचक्के

Penile Ossification: पुरुष के निजी अंग में बेहद दुर्लभ बीमारी पेनाइल ऑसीफिकेशन हो रही है. इसमें मर्दों का प्राइवेट पार्ट हड्डी में बदल रहा है.

Penile Ossification: पुरुष के निजी अंग में बेहद दुर्लभ बीमारी पेनाइल ऑसीफिकेशन हो रही है. इसमें मर्दों का प्राइवेट पार्ट हड्डी में बदल रहा है.

author-image
Neha Singh
New Update
men private part

men private part

Penile Disorder: 40 से 70 साल के मर्दों में एक अजीब बीमारी संकट की तरह मंडरा रही है. मर्दों के 'प्राइवेट पार्ट' में बहुत अजीब बदलाव देखने को मिल रहा है. ये इतना दुखदायी है कि पुरुष दर्द से तिलमिला उठते हैं. हाल में ही ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुरुष के निजी अंग में बेहद दुर्लभ बीमारी पेनाइल ऑसीफिकेशन (Penile Ossification) हो रही है. इसमें मर्दों का प्राइवेट पार्ट हड्डी में बदल रहा है. कहां का है ये मामला और  क्या होता है इसका इलाज आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

एक्स-रे के जरिए चला पता 

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार 63 वर्षीय एक बुजुर्ग को फुटपाथ पर गिरने और पेट के निचले हिस्से पर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया. जांच में जो समस्या सामने आई उसे देखकर डॉक्टर्स भी भौचक्के रह गए. बुजुर्ग ने घुटने में दर्द की शिकायत की. कूल्हे के बल गिरने के कारण डॉक्टरों की टीम ने हड्डी फ्रैक्चर की जांच के लिए शरीर के नीचले हिस्से का एक्स-रे कराने का फैसला किया.बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में उन्हें कुछ असामान्य नजर आया.

जलने लगते हैं रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के ऊतक 

रिपोर्ट के अनुसार मरीज की इस स्थिति तक पहुंचने की वजह अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन डॉक्टरों को संदेह है कि उसे पेनाइल रोग हुआ है.इस रोग में पुरूष के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के ऊतक जलने लगते हैं. इसके बाद ही नए ऊतक बनते हैं.इससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होता है. इसमें बेहद दर्दनाक उत्तेजना भी होती है. 

कैसे होता है पेनाइल ऑसीफिकेशन  इलाज?

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार पेनाइल ऑसीफिकेशन का इलाज शॉक वेव थेरैपी के जरिए होता है. इसमें मरीज को सोनिक वेव्स से ट्रीट किया जाता है. इसके इस्तेमाल से हड्डी को तोड़ा जाता है. ये बेहद दुर्लभ मामला है. अब तक ऐसे 40 केस ही सामने आए हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: जरा सी चूक… मौत की 100% गारंटी! जानिए- शरीर में दूसरे Blood Group का खून चढ़ना हो सकता है कितना घातक?

male reproductive system men private part Penis Turning to Bone Penile Bone Formation Male Reproductive Penile Disorder लिंग
Advertisment