कम बजट में Pure Cotton Bedsheet से सजा लें अपना बेडरूम, बढ़ जाएगी कमरे की शोभा

Pure Cotton Bedsheet: बेडरूम के लिए एक अच्छी बेडशीट लेना किसी भारी काम से कम नहीं. अच्छी नींद के लिए हमें बहुत सोच-समझकर बेडशीट लेना चाहिए. आपकी परेशानी को दूर करने के लिए यहां हमने कुछ शानदार कलर और डिजाइन वाली बेडशीट का सुझाव दिया है.

Pure Cotton Bedsheet: बेडरूम के लिए एक अच्छी बेडशीट लेना किसी भारी काम से कम नहीं. अच्छी नींद के लिए हमें बहुत सोच-समझकर बेडशीट लेना चाहिए. आपकी परेशानी को दूर करने के लिए यहां हमने कुछ शानदार कलर और डिजाइन वाली बेडशीट का सुझाव दिया है.

author-image
Priya Singh
New Update
Pure Cotton Bedsheet

Pure Cotton Bedsheet

Pure Cotton Bedsheet: दिनभर की थकान के बाद जब आप ताजगी भरे, सॉफ्ट बेडशीट्स के बीच में लेटते हैं, तो जो सुकून मिलता है उसकी बराबरी कुछ और नहीं कर सकता. यह थोड़ा-सा आराम आपके पूरे खराब दिन को बेहद अच्छा बना सकता है. लेकिन मार्केट में इतनी सारी चादरों के ऑप्शन मौजूद हैं कि हमें समझ नहीं आता कौन सी बेडशीट हमारे लिए बेस्ट है. कॉटन, सैटिन और माइक्रोफाइबर सभी के अपने-अपने फायदे हैं. इनमें से कौन-सा हमारे घर के लिए सही है, यह जानने के लिए हमने थोड़ा रिसर्च किया. Lifestyle और स्लीपिंग हैबिट्स को देखते हुए हमने यह पाया कि कॉटन बेडशीट सोने के दौरान सबसे बेस्ट फील देती है. इसलिए बेडरूम में यूज करने के लिए हमें कॉटन की ही बेडशीट लेनी चाहिए. 

Advertisment

French Connection Watches के इस लग्जरियस कलेक्शन को वर्किंग वीमेन कर रही हैं पसंद, यहां देखें 5 एलिगेंट डिज़ाइन

Pure Cotton Bedsheet पर आपको मिलेगा हर पल आराम

कॉटन बेडशीट बेडिंग की दुनिया में काफी वक्त से टॉप पर बनी हुई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका ब्रीदेबल फैब्रिक है. यानि कि इसमें हवा अंदर बाहर होती रहती है, जिससे ये हमेशा ठंडी और फ्रेश लगती है. गर्मियों में जिन लोगों को नींद के दौरान ज्यादा गर्मी लगती है, उनके लिए तो ये चादर एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. और अच्छी बात ये है कि अगर आपकी Bedsheet Pure Cotton की है, तो बार-बार धोने के बाद भी यह न तो ढीली होती है और न ही अपनी सॉफ्टनेस खोती है. इसका नॉस्टैल्जिक टच, इसे सालों से लोगों की फेवरेट बनाए हुए है. जो लोग बेवजह के झंझटों से दूर रहकर केवल आराम और भरोसेमंद क्वालिटी को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए कॉटन बेडशीट आज भी बेस्ट ऑप्शन है.

1. URBAN SPACE प्योर कॉटन बेडशीट 

URBAN SPACE प्योर कॉटन बेडशीट 

सिंपल न्यूट्रल कलर के बेडरूम को अगर आपको एडिशनल कलर देना हो, तो आप मल्टीकलर वाली बेडशीट लें. इससे आपके बेडरूम को कलरफुल टच मिलेगा. इसमें भी आपको वाइब्रेंट कलर पसंद न हो, तो लाइट और सोबर कलर चुनें. यह आपके बेडरूम को क्लासी लुक देगा. ब्लू कलर के इस फ्लोरल पैटर्न Cotton Bed Sheet की बात करें, तो यह क्वीन साइज बेड के लिए सूटेबल है. इसके साथ आपको 2 मैचिंग पिलो कवर मिल रहे हैं. बेडशीट में 3 कलर और डिजाइन ऑप्शन भी उपलब्ध है. इस बेडशीट का थ्रेड काउंट 144 है. आप इसे मशीन वॉश कर सकते हैं. 

2. Nautica Bradford Purple प्योर कॉटन बेडशीट 

Nautica Bradford Purple प्योर कॉटन बेडशीट 

कुछ लोगों को पैटर्न और मल्टीकलर वाले बेडशीट पसंद नहीं आते हैं. उन्हें सिंपल चीजें ज्यादा आकर्षित करती हैं. ऐसे लोगों के लिए मॉव और पर्पल कलर की यह किंग साइड बेडशीट परफेक्ट ऑप्शन है. आप अपने बेडरूम को एक सिपंल-सोबर और क्लासी लुक देने के लिए इस बेडशीट को बिछा सकते हैं. इसका थ्रेड काउंट 160 है. यानी कि यह Bedsheet Pure Cotton आपको ज्यादा प्रीमियम फीलिंग देगी और इसपर सोने से आपको सॉफ्टनेस का एहसास होगा. इस बेडशीट के साथ भी 2 मैचिंग पिलो कवर पेयर्ड हैं. इसे आप रेगुलर यूज के लिए ले सकते हैं. 

3. MYTRIDENT TRIDENT प्योर कॉटन बेडशीट 

MYTRIDENT TRIDENT प्योर कॉटन बेडशीट 

ट्रेडिशनल चीजें आपको ज्यादा आकर्षित करती हैं और आप अपने बेडरूम को एक फेस्टिव वाइब देना चाहते हैं, तो गोल्डन और व्हाइट कलर की इस बेडशीट को ले सकते हैं. इसपर गोल्डन और पर्पल कलर में फ्लोरल पैटर्न बना हुआ है, जो इसे एक ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है. Cotton Bed Sheet के साथ 1 पिलो  कलर पेयर्ड है. रेगुलर यूज के लिए आप इसे ले सकते हैं. गंदा होने पर इसे मशीन वॉश किया जा सकता है. इस बेडशीट में ढेर सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन उपलब्ध हैं. 

यह भी पढ़ें: Rongali Bihu 2025 में दिखना है असमिया ब्यूटी तो इस आउटफिट कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, लोग देखते ही बोलेंगे वाह-वाह

 4. DREAM WEAVERZ प्योर कॉटन बेडशीट 

DREAM WEAVERZ प्योर कॉटन बेडशीट 

फेयरी टच अप और सॉफ्ट सिजलिंग वाइब पसंद करने वालों के लिए ग्रे और ऑरेंज कलर की यह बेडशीट परफेक्ट ऑप्शन है. इसपर छोटे-छोटे साइज में फ्लोरल पैटर्न बने हुए हैं. बेडशीट के साथ 2 पिलो कवर पेयर्ड है. बेडशीट का रंग जल्दी हल्का नहीं होता. प्रीमियम फीलिंग के लिए इसे 220 थ्रेड काउंट से बनाया गयाा है. इस किंग साइड बेडशीट में आपको सुपर फाइन क्वालिटी मिलेगी. लो मेंटनेंस पर भी इस Pure Cotton Bedsheet को आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. 40 डिग्री तक के टेम्परेचर में इस बेडशीट को वॉशिंग मशीन में धुला जा सकता है. हालांकि इसे धुलने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. 

5. URBAN SPACE प्योर कॉटन बेडशीट 

 URBAN SPACE प्योर कॉटन बेडशीट 

क्रीम कलर की यह बेडशीट आपके बेडरूम को एक प्लीजेंट वाइब और लाइट कलर टच देगी. इसका फ्लोरल पैटर्न डिजाइन कमरे के माहौल को शांत बनाता है और आपको सुकून भरी नींद देने में मदद करता है. यह बेहद सॉफ्ट फैब्रिक से बनी बेडशीट है, जिसपर सोकर आपको आराम मिलेगा. इस Bedsheet Pure Cotton का थ्रेड काउंट 200 है. बेडशीट के साथ 2 मैचिंग पिलो कवर पेयर्ड है. यह बेडशीट आपके स्किन पर सुपर सॉफ्ट रहेगी. इसका रंग जल्दी हल्का नहीं होगा. लंबे समय तक इस बेडशीट को आप इस्तेमाल कर पाएंंगे. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

  

lifestyle लाइफस्टाइल cotton bedsheets Cotton Bed Sheet Pure Cotton Bedsheet Bedsheet Pure Cotton प्योर कॉटन बेडशीट
      
Advertisment