/newsnation/media/media_files/2025/04/04/8GrjKH2fcBi2VldEDBhz.jpg)
Rongali Bihu 2025
Rongali Bihu 2025: रंगाली बिहू, यह भारत के असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्योहार है. इसे 'बोहाग बिहू' या वहाग बिहू के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार असमी नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. इस त्योहार में असम के लोग डांस और गाना बजाकर त्योहार का आनंद लेते हैं. साथ ही, इस त्योहार में असम का पारंपरिक कपड़ा भी पहना जाता है, जो उनकी पहचान होती है. इस साल अगर आप भी हर्षोल्लास के साथ रंगाली बिहू मनाने वाले हैं, तो अपने Fashion गेम को अपग्रेड करने के लिए खूबसूरत ट्रेडिशनल एथनिक ड्रेसेस जरूर लें. इन ट्रेडिशनल पीसेज में आपको सबसे हटके लुक मिलेगा और सबलोग आपकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करेंगे.
Rainbow Fashion Trends: कलरफुल एक्सेसरीज और आउटफिट्स से अपने सिंपल लुक को दें पॉप अप टच
Rongali Bihu 2025: ट्रेडिशनल लुक के लिए रंगाली बिहू में पहनें ये ट्रेडिशनल ड्रेसेस
इस साल रंगाली बिहू 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक मनाया जाएगा. इस खास मौके पर त्योहार की रौनक में डूबने के लिए आप यहां के पारंपरिक आउटफिट ले सकते हैं, जिसमें असम की संस्कृति की झलक हो. चाहे आप ढोल की थाप पर थिरक रहे हों या स्वादिष्ट बिहू स्पेशल डिशेज़ का मजा ले रहे हों, आपका पहनावा इस त्योहार की यादों को और भी खास बना देगा. तो चलिए जानते हैं कि इस रंगाली बिहू 2025 में कौन-कौन से Traditional Dress For Ladies आपकी लुक को बेहतर बना सकते हैं. साथ ही, पुरुषों के लिए भी कुछ बेहतरीन आउटफिट के आइडियाज देखते हैं.
1. मेखेला चादर
सबसे पहले बात करें महिलाओं की क्लासिक ड्रेस मेखेला चादर की. यह हर बिहू त्योहार में महिलाओं की पहली पसंद होती है. सिल्क हो या कॉटन, इसके बारीक डिजाइन और रंग-बिरंगे कॉम्बिनेशन इसे खास बनाते हैं. रंगाली बिहू पर आकर्षक दिखने के लिए इस साड़ी को आप पारंपरिक असमिया ज्वेलरी के साथ पेयर कर परफेक्ट बिहू लुक क्रिएट कर सकती हैं. हेयरस्टाइल में इसके साथ बन बनाएं और हल्की हील सैंडल पहनें. ताकि आप डांस भी कर सकें.
2. कुर्ता-पायजामा सेट
अब बात करते हैं पुरुषों के लिए सबसे एलिगेंट ऑप्शन कुर्ता-पायजामा सेट की. एक सिंपल सफेद या क्रीम कलर का कुर्ता जिसमें हल्का सा एम्ब्रॉयडरी वर्क हो और साथ में आरामदायक पायजामा या धोती, ये लुक रंगाली बिहू त्योहार की सादगी और खूबसूरती दोनों को दर्शाता है. रंगाली बिहू का कोई भी Traditional Outfits For Men लुक गमोसा (असमीया गमछा) के बिना अधूरा है. इसे गले में या कंधे पर डालकर अपने लुक को कल्चरल टच दें.
3. असमिया सिल्क साड़ी
अगर आप बिहू पर रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो असमिया सिल्क साड़ी पहनकर देख सकती हैं. मोगा, एरी या पाट सिल्क. ये साड़ियां हल्की होने के साथ-साथ बेहद रॉयल और फेस्टिव लगती हैं. बस इसे ट्रेडिशनल असमिया नेकलेस पीस के साथ पेयर करें और अपना फेवरेट फेस्टिव लुक पाएं. ब्लैक कलर के इस Traditional Dress For Ladies में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. इसे कैरी करना आसान है और इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ भी पेयर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस के मिश्रण से तैयार किए गए Mamaearth Skin Care Products देंगे आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो
4. ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता
पुरुष अगर कुछ खास और ट्रेडिशनल पहनना चाहते हैं तो धोती कुर्ता ट्राय कर सकते हैं. सिल्क या कॉटन की धोती लें और इसे अच्छी फिटिंग वाले कुर्ते के साथ पहनें. यह लुक त्योहार की गरिमा और परंपरा दोनों को बरकरार रखेगा. इसमें आप क्लासी ट्रेडिशनल भी दिखेंगे. लुक को कंप्लीटर करने के लिए इसमें व्हाइट जूती या फिर कोल्हापुरी चप्पल के साथ पेयर करें और कंधे पर असमिया गमछा रखें.
5. हाफ साड़ी
यंग लड़कियों के लिए हाफ साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा और आप सबसे हटके लुक भी क्रिएट कर सकेंगी. हाफ साड़ी की वाइब्रेंट कलर्स और आसान ड्रेपिंग इसे बिहू के लिए बेहद आरामदायक और स्टाइलिश बनाती है. इसे आप बन हेयर स्टाइल और एलिगेंट डिजाइन वाले फ्लैट सैंडल के साथ पेयर कर सकती हैं. कानों में झुमके स्टाइल की इयररिंग डालें और माथे पर एक लाल बिंदी लगाएं. बस आपका ऑल टाइम ट्रेंडी फेस्टिव लुक तैयार.
6. असमिया जैकेट
आप अपने ट्रेडिशनल लुक को एक क्लासिक टच देना चाहते हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला असमिया जैकेट ले सकते हैं. इसे कुर्ते के ऊपर पहनें और अपने लुक में कल्चरल रिचनेस ऐड करें. ऐसे जैकेट्स पर असम के पारंपरिक मोटिफ्स और डिजाइन बने होते हैं, जो त्योहार के लिए परफेक्ट होते हैं. इस Traditional Outfits For Men में आपको कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. थोड़ा डिफरेंट लुक पाने के लिए आप इसमें स्काई ब्लू या फिर लाइट पिंक कलर का जैकेट ले सकते हैं.
7. असमिया ज्वेलरी
कोई भी बिहू लुक तब तक पूरा नहीं होता जब तक उसमें असमिया ज्वेलरी न हो. जुन्बिरी, दुगदुगी जैसे नेकलेस, खूबसूरत झुमके और रेड स्टोन व मोती के साथ जड़े माथा पट्टी आपके लुक को एकदम ट्रैडिशनल टच देंगे. इन ज्वेलरी सेट को आप Rongali Bihu 2025 पर किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं. पहनने में ये बेहद लाइटवेट होते हैं, जिससे इन्हें आराम से पूरे दिन कैरी किया जा सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।