New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/p7S7HEUO2n2xYLK2styi.jpg)
Rainbow Fashion Trends
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rainbow Fashion Trends
Rainbow Fashion Trends: ब्लैक और व्हाइट कलर हमेशा फैशन में रहता है. लेकिन जब बात रेनबो फैशन की आती है, तो यह एक ऐसा ट्रेंड है जो हर सीजन में फ्रेश और एक्साइटिंग लगता है. चाहे रैंप वॉक हो या स्ट्रीट स्टाइल, रंग-बिरंगे आउटफिट्स और एक्सेसरीज हर जगह छाए हुए हैं. डिजाइनर्स भी मोनोक्रोम लुक को छोड़कर वाइब्रेंट और जॉयफुल स्टाइल को ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं. अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कलरफुल ट्विस्ट लाना चाहती हैं, तो रेनबो Fashion के हिसाब से कपड़े ले सकती हैं. आइए जानते हैं कि रेनबो फैशन ट्रेंड क्या है, इसे कैसे अपनाएं और किन चीजों का ध्यान रखें.
रेनबो फैशन ट्रेंड का मतलब है सातों रंगों को अपने स्टाइल में शामिल करना. ये रंग आप आउटफिट, एक्सेसरीज, फुटवियर, बैग्स, ज्वेलरी या फिर मेकअप किसी में भी शामिल कर सकती हैं. यह ट्रेंड न केवल फंकी और कूल लगता है, बल्कि आपके National Rainbow Day 2025 लुक को एनर्जेटिक और पॉजिटिव वाइब भी देता है. इसके सबसे बड़े उदाहरण बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. इनके कपड़ों में आपको अक्सर वाइब्रेंट कलर का मेल दिखाई पड़ेगा. अपने सिंपल लुक को कलरफुल बनाने के लिए आप इन ड्रेसेस और एक्सेसरीज से आइडिया ले सकती हैं.
मिड लेंथ की यह ड्रेस पार्टी फंक्शन या फिर डे आउटिंग पर जाने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. कॉटन की इस ड्रेस में आपको समर सीजन व स्प्रिंग सीजन दोनो में कंफर्ट मिलेगा. आप अपने लुक में फन फैक्टर ऐड करना चाहती हैं, तो इस रेनबो प्रिंटेड ड्रेस को ले सकती हैं. यह कलरफुल Trendy Dresses For Women किसी को गिफ्ट करने के लिए भी सूटेबल ऑप्शन है. सिंपल लुक के लिए इसे व्हाइट स्नीकर्स या न्यूड हील्स के साथ पेयर करें. एक्सेसरीज को मिनिमल रखें ताकि ड्रेस का कलरफुल पैटर्न हाइलाइट हो.
किसी भी चीज को ओवर हाइप अप करना आपको पसंद नहीं, तो आप रेनबो कलर की इस शर्ट को ले सकती हैं. यह शर्ट बेहद ब्राइट और शाइनी लुक देती है. इसे डेनिम्स या स्कर्ट्स के साथ पेयर किया जा सकता है. इस शर्ट में आपको फन लुक मिलेगा. National Rainbow Day 2025 पर आप इस शर्ट को स्टाइलिश जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं. इस शर्ट में आपको ग्लैम लुक मिलेगा. व्हाइट कलर के बॉटमवियर के साथ यह शर्ट बेहद खूबसूरत लगेगी और इसे स्टाइल करना भी आसान है. आप इसे लाइटवेयर एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं, जिससे आपको क्लासी लुक मिलेगा.
अगर आपको कलरफुल आउटफिट पहनना पसंद नहीं या फिर आप इसमें अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. मल्टीकलर का यह क्रिस्टल एडी जेमस्टोन से बना ज्वेलरी सेट आपके हर वेस्टर्न आउटफिट को एक आकर्षक लुक देगा. इस चोकर नेकलेस को आप ड्रेसेस, स्टाइलिश शर्ट और स्वीटहर्ट टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. यह ज्वेलरी सेट आपके Trendy Dresses For Women को एक एडिशनल कलर देगा और आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: सॉफ्ट कुशन और मजबूत डिजाइन के साथ Bata Sandals For Women में आपको मिलेंगे फुटवियर के ढेरों ऑप्शन
जब बात फैशन की हो, तो फुटवियर को कैसे भूल सकते हैं? मल्टीकलर स्नीकर्स, स्ट्राइप्ड हील्स या कलरफुल फ्लैट्स आपके सिंपल आउटफिट को ट्रेंडी बना सकते हैं. व्हाइट ड्रेस के साथ आप रेनबो कलर का यह स्नीकर्स ट्राई कर सकती हैं. इससे आपका ओवरऑल पर्सनालिटी पॉप अप होगा. इस स्नीकर्स में लेसअप क्लोजर दिया गया है, जिससे अच्छी फिटिंग मिलती है. कंफर्ट के लिए इसमें कुशन्ड फुटबेड है, जिससे आप इसे आराम से पूरे दिन पहन सकती हैं. टेक्सचर्ड और पैटर्न सोल के साथ यह Rainbow Fashion Trends फुटवियर लाइट कलर के आउटफिट्स को एन्हेंस करता है.
फैशन केवल कपड़ों तक सीमित नहीं है. आप अपने हैंडबैग में भी रेनबो ट्रेंड को शामिल कर सकती हैं. चाहे आपने कितना ही सिंपल आउटफिट कैरी किया हो और साथ में सिंपल लुक वाला फुटवियर पेयर किया हो. रंग-बिरंगे हैंडबैग से आपके ओवरऑल लुक को एक खुशनुमा वाइब मिलेगा. मल्टी कलर के हैंडबैग को आप कई आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. ऊपर से अगर उसमें मल्टीपल कंपार्टमेंट हो, जो जरूरत के कई सामान आ सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।