/newsnation/media/media_files/2025/04/12/5WULR4RT4Dl7NhhFicAn.jpg)
Pure Cotton Bedsheet Double Bed
Pure Cotton Bedsheet Double Bed: बेडशीट्स....हम सबको इनकी जरूरत होती है. एक अच्छी सी बेडशीट हमारे पूरे कमरे की वाइब बदल देती है और घर में एक पॉजिटिव एनर्जी महसूस होता है. एक नई, साफ-सुथरी बेडशीट केवल बेड ही नहीं बल्कि पूरे रूम को नया लुक देने के लिए काफी है. नर्म-मुलायम कपड़ा, खूबसूरत प्रिंट्स और वो ताजगी वाला एहसास. ऐसी बेडशीट पर सोने से सच में, नींद का मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन जब बात ऑनलाइन खरीदारी की आती है, तो ये एक्साइटमेंट कभी-कभी उलझन में बदल जाती है. आपको इस दुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए हम अपने Lifestyle गाइड में लेकर आए हैं, ऐसे बेहतरीन बेडशीट्स का कलेक्शन जो पलभर में आपके कमरे का लुक बदल देंगे.
इन Outdoor Lamps For Home से जगमगा जाएगा गली और गार्डन का कोना-कोना, दिवाली की चमक पड़ेगी फीकी
स्किन फ्रेंडली और मुलायम Pure Cotton Bedsheet Double Bed के शानदार ऑप्शन
बेडशीट चुनते वक्त हमारे मन में ढेर सारे सवाल आते हैं. कौन से कलर की बेडशीट लूं? क्या ये मेरे कमरे से मैच करेगी? इसकी फैब्रिक क्वालिटी कैसी है? कुछ दिन बाद इसका रंग तो नहीं उड़ जाएगा. और ये थ्रेड काउंट वाली बात कौन समझाए? चिंता छोड़िए और ये आर्टिकल पढ़िए. यहां हम आपको 8 सबसे जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे अगली बार जब आप नई बेडशीट लें, तो इन बातों का ध्यान रखें. Cotton Double Bedsheet लेना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. बस कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना होता है. जैसे कि फैब्रिक का चुनाव, थ्रेड काउंट, कलर और पैटर्न आदि. तो आइए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. फैब्रिक का चुनाव
बेडशीट खरीदते समय सबसे पहले कपड़े पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अपनी नींद पूरी करने के लिए रोजाना हम उसी पर सोते हैं. कॉटन, लिनन, साटन और बैंबू जैसे कई फैब्रिक मटेरियल की बेडशीट्स मिलती हैं, लेकिन हर एक की खासियत अलग होती है. कॉटन सबसे पॉपुलर चॉइस है, खासकर गर्म जगहों और ऑल सीजन के लिए. इसमें भी आपको प्रीमियम क्वालिटी की Bed Sheet Double Bed चाहिए, तो इजिप्शियनया पीमा कॉटन की बेडशीट लें. ये स्किन फ्रेंडली और मुलायम होती हैं. पार्सल कॉटन ठंडा और कुरकुरा फील देता है. वहीं, साटन फैब्रिक रेशमी और स्मूद टच के लिए बेहतर होता है. अगर आपको थोड़ा टेक्सचर्ड लुक पसंद है? और गर्मियों में ठंडा फील चाहिए? तो लिनन की बेडशीट ले सकते हैं. बस ध्यान रहे, ये जल्दी सिकुड़ जाता है. सेंसिटिव स्किन है या एलर्जी की दिक्कत है, तो ऑर्गेनिक कॉटन जैसे हाइपोएलर्जेनिक फैब्रिक चुनें.
2. थ्रेड काउंट
थ्रेड काउंट यानी प्रति वर्ग इंच धागों की संख्या. ये शब्द बेडशीट मार्केट में काफी चर्चित है. हालांकि केवल इसी के दम पर बेडशीट का चुनाव करना सही नहीं है. 300 से 600 के बीच का थ्रेड काउंट आमतौर पर बैलेंस्ड रहता है. न ज्यादा भारी, न ज्यादा हल्का. अब 1000 प्लस थ्रेड काउंट से हम यह मतलब नहीं निकाल सकते कि बेडशीट की क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी होगी. इसमें भी वेविंग वैरायटी होती हैं. अगर Cotton Double Bedsheet पार्सल वीव की मदद से बनी हो, तो हल्की और ठंडी रहेगी. वहीं, इसे साटन वीव की मदद से बनाया गया है, तो स्मूद और हैवी टेक्सचर देखने को मिल सकता है. इसलिए ध्यान इस बात पर दें कि फैब्रिक की क्वालिटी कैसी है, और उसे छूने पर कैसी फीलिंग आ रही है.
3. रंग और पैटर्न
दुल्हन वही जो पिया मन भाये और बेडशीट वही जो आपके मन को भाये. क्योंकि बेडशीट का रंग और डिजाइन आपके बेडरूम का पूरा लुक बदल सकता है. इसलिए अपने कमरे के हिसाब से बेडशीट का चयन करें. घर में शांति वाला वातावरण पसंद है, तो पेस्टल शेड्स या न्यूट्रल कलर चुनें. वहीं, कमरे को एनर्जेटिक लुक देना हो, तो बोल्ड और वाइब्रेट कलर चुनें. पैटर्न में फ्लोरल, ज्योमेट्रिक, स्ट्राइप और सॉलिड, जो भी सूट करे आप ले सकते हैं. अब ध्यान देने वाली बात यह है कि Bed Sheet Double Bed का रंग टिकाऊ है या नहीं. रिएक्टिव या पिग्मेंट डाइंग से बनी बेडशीट्स ज्यादा दिनों तक करलरफुल बनी रहती हैं. प्रोडक्ट डिटेल्स में इनका जिक्र होता है. इसलिए नई बेडशीट लेने से पहले इसे जरूर चेक करें. आपको इको फ्रेंडली चीजें पसंद हैं, तो ऑर्गेनिक कॉटन और नेचुरल डाई वाली बेडशीट्स लें.
यह भी पढ़ें: World's Best Clothing Brand दुनिया के टॉप 5 महंगे और लोकप्रिय ब्रांड, जानें कौन है नंबर 1
4. फिटिंग और इलास्टिसिटी
बेडशीट फिट नहीं होगी, तो हम रातभर कोनों से लड़ते रहेंगे. इसलिए, सबसे पहले अपने मैट्रेस की सही माप लें. देखें कि वो स्टैंडर्ड साइज की है या एक्स्ट्रा डीप. डीप पॉकेट बेडशीट्स मोटे गद्दों के लिए सही होती हैं. बेडशीट की फिटिंग जितनी अच्छी होगी, इसे बिछाने में उतना ही कम झंझट होगा. और सिलवटें भी कम पड़ेंगी.
5. कीमत पर ध्यान दें
बाजार में सस्ती से लेकर लग्जरी ब्रांड तक हर रेंज में बेडशीट्स मिलती हैं. लेकिन केवल सस्ता देखकर बेडशीट लेना ठीक नहीं. सस्ते ऑप्शन दिखने में अच्छे लग सकते हैं लेकिन कुछ वॉश के बाद उनकी शाइन चली जाती है. महंगे या लग्जरी Pure Cotton Bedsheet Double Bed थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इनकी सॉफ्टनेस और ड्युरेबिलिटी बनी रहती है. इनका रंग भी लंबे समय तक बरकरार रहता है. इसलिए जब हम अपनी जिंदगी का एक-तिहाई हिस्सा बिस्तर पर बिताते हों तो उसमें थोड़ा ज्यादा पैसा इनवेस्ट करना बनता है.
6. कैसे रखें मेंटेन
हर फैब्रिक का अपना नेचर होता है. लिनन या प्योर कॉटन ज्यादा मेंटनेंस मांगते हैं. पॉलिएस्टर मिक्स या प्री शर्कं शीट्स कम देखभाल में भी अच्छी दिखती हैं. अगर आपको आयरनिंग का झंझट पसंद नहीं, तो लो-मेंटेनेंस ऑप्शन चुनें. कुछ बेडशीट्स पर स्टेन रेजिस्टेंट या एंटी रिंकल फिनिश भी मिलते हैं, जो मेंटेनेंस आसान बनाते हैं. बिजी लाइफस्टाइल वाले लोग ऐसे Cotton Double Bedsheet भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जिंदगी एक सफर है सुहाना, यात्रीगण Best Helmet For Men लगाना भूल न जाना
7. सस्टेनेबिलिटी की भी है कीमत
आप नेचर फ्रेंडली शॉपिंग को अहमियत देते हैं, तो ऑर्गेनिक कॉटन, बैंबू या हेम्प फैब्रिक वाली बेडशीट्स चुनें. साथ ही देखें कि ब्रांड के पास GOTS, OEKO-TEX या Fair Trade जैसे सर्टिफिकेशन हैं या नहीं. कुछ ब्रांड इको फ्रेंडली पैकेजिंग भी देते हैं, जो वाकई एक पॉजिटिव स्टेप है. ये सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देता है. इससे आप एक जागरूक नागरिक और कंज्यूमर कि भूमिका निभा सकते हैं.
8. कस्टमर रिव्यू को नज़रअंदाज़ न करें
आखिरी लेकिन सबसे जरूरी प्वॉइंट. रिव्यू पढ़ना कभी न भूलें. असली यूजर्स का एक्सपीरियंस बताता है कि प्योर कॉटन बेडशीट कितनी टिकाऊ है, रंग उड़ते हैं या नहीं, फिटिंग में दिक्कत आती है या नहीं. पॉजिटिव के साथ-साथ नेगेटिव रिव्यू भी देखें, ताकि आपको पूरे पिक्चर का अंदाजा मिल सके.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है.