New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/17/8lbk6pkcaIIIkz5po1QK.jpg)
photo-social media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
photo-social media
F pubic lice: हमारे शरीर में कई तरह की बैक्टिरिया पाई जाती है, जो अच्छी और बुरी दोनों तरह की होती है.प्यूबिक लाइस (F pubic lice) एक प्रकार की माइक्रो जूं होती है जो जेनिटल एरिया में पाई जाती है. ये जूं पीले और ग्रे रंग की होती हैं और इनका आकार लगभग 2 मिमी होता है. यह सिर की जूं से अलग होती हैं, क्योंकि ये शरीर के अलग-अलग हिस्सों में पाई जाती हैं, खासकर जांघ के क्षेत्र में. प्यूबिक लाइस का संक्रमण आमतौर पर यौन गतिविधियों के दौरान फैलता है, इसके फैसने का कारण गंदे कपड़े और टॉयलेट सीट के कारण हो सकता है. ऐसे में अगर आप किसी के कपड़े शेयर करते हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखें.
प्यूबिक लाइस के इंफेक्शन का सबसे सामान्य लक्षण तेज खुजली है, जो खासकर रात के समय बढ़ जाती है. जूं के काटने से त्वचा में जलन और खुजली होती है, और लगातार खुजली करने से त्वचा पर घाव और स्किन डैमेज भी हो सकता है. इसके अलावा, प्यूबिक लाइस से प्रभावित क्षेत्र पर छोटे-छोटे धब्बे भी हो सकते हैं, जो जूं के मल के कारण बनते हैं. कुछ मामलों में हल्का बुखार और चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है.
यदि आपके शरीर पर प्यूबिक लाइस का संक्रमण है, तो आपको जूं के अंडे (जिसे नीट्स कहा जाता है) भी दिख सकते हैं. ये अंडे भूरे रंग के छोटे बिंदु की तरह होते हैं जो बालों में चिपके होते हैं. इन अंडों को देखा जा सकता है, खासकर जांघों और जेनिटल एरिया के बालों में.
प्यूबिक लाइस का इंफेक्शन मुख्य रूप से यौन संबंधों के दौरान त्वचा के सीधे संपर्क से होता है.अगर यह संक्रमण सेक्सुअली ट्रांसमिटेड है, लेकिन यह अन्य कारणों से भी फैल सकता है. जैसे, दूषित तौलिया, बेडशीट, अंडरवियर या अन्य कपड़ों के संपर्क में आने से भी यह जूं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है. हालांकि, प्यूबिक लाइस आमतौर पर शरीर के जेनिटल एरिया में होती है, लेकिन दुर्लभ मामलों में यह आंखों की पलकों, आर्मपिट्स (अंडरआर्म्स) के बालों और पुरुषों की दाढ़ी या छाती के बालों में भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स के अलावा आपने सिचुएसनशिप तो सुना था, अब या 'टेक्स्टेशनशिप' क्या है?
ये भी पढ़ें-जिंदगीभर नहीं पड़ेंगे बीमार! बस जान लीजिए डिनर करने का आइडियल टाइम
ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला को कौन सी करवट लेकर सोना चाहिए? मां और होने वाले बच्चे के हेल्थ से सीधा है संबंध