Priyanka Chopra: शादी में जाने का बना रहे हैं प्लान, तो प्रियंका चोपड़ा से सीखें ये ट्रेडिशनल फैशन, देखें तस्वीरें

Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा का हालिया आइवरी लहंगा और गोल्ड ज्वैलरी वाला रॉयल लुक वेडिंग सीजन की परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन गया है. मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल का ये खूबसूरत कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा का हालिया आइवरी लहंगा और गोल्ड ज्वैलरी वाला रॉयल लुक वेडिंग सीजन की परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन गया है. मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल का ये खूबसूरत कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra (Instagram)

Priyanka Chopra:बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी सुंदरता और ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म वाराणसी के लुक और टाइटल लॉन्च में फिल्म की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने लुक और सुंदरता से सारी लाइमलाइट लूट ली. उन्होंने इस इवेंट में बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना था जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उनका आइवरी शेड वाला यह ट्रेडिशनल पहनावा शादी या किसी ग्रैंड फंक्शन के लिए किसी अप्सरा जैसा लुक देता है. अगर आप भी वेडिंग सीजन में कुछ एलीगेंट लेकिन रिच पहनना चाहती हैं, तो यह स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. 

Advertisment

प्रंयिका चोपड़ा ने पहना आइवरी कलर का लहंगा

प्रंयिका चोपड़ा ने आइवरी कलर में बना शानदार लहंगा पहना हुआ है. यह लहंगा बेहद सॉफ्ट और फ्लोई फैब्रिक से तैयार किया गया है जिस पर डेलिकेट फ्लोरल एम्ब्रॉडरी की गई है. हेम पर लगी लेस डिटेलिंग इसे और भी रॉयल टच देती है. हल्का शिमरी इफेक्ट इस आउटफिट को ड्रीमी और एथेरियल लुक देता है, जो किसी बड़े फंक्शन या शादी के रिसेप्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Priyanka Chopra (1)

इसके अलावा एक्ट्रेस का ब्लाउज उनके आउटफिट की शान को और बढ़ाता है. स्वीटहार्ट नेकलाइन और कैपप स्लीव्स वाले इस ब्लाउज पर की गई बारीक लेस वर्क से पूरा लुक काफी मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों का सुंदर मेल बन जाता है. ब्लाउज का फिट और इसकी फिनिशिंग आउटफिट को एक पॉलिश्ड लुक देती है. इसके साथ मैच करती दुपट्टा ड्रेस की खूबसूरती को पूरी तरह कंप्लीट करती है. 

Priyanka Chopra (2)

दुपट्टे पर किए गए गोल्डन बॉर्डर वर्क और एम्ब्रॉयडरी डिटेलिंग इस पहनावे को एक शानदार ब्राइडल ओरा देती है. इसे एक कंधे पर बड़ी ही ग्रेसफुल अंदाज़ में ड्रेप किया गया है, जिससे उनकी स्टाइलिंग और अधिक निखरकर सामने आती है. कमर पर पहना गया स्टेटमेंट वेस्ट बेल्ट इस पूरे ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देता है और उनकी सिल्हूट को खूबसूरती से डिफाइन करता है.

Priyanka Chopra (3)

इस आउटफिट की एक और खास बात है उनका हेवी गोल्ड ज्वैलरी सेट. उन्होंने लेयर्ड गोल्ड चोकर, लॉन्ग नेकलेस और बड़े ट्रेडिशनल ईयररिंग्स पहने हैं, जो आउटफिट के आइवरी टोन के साथ बेहद खूबसूरती से मेल खाते हैं. माथे पर सजाया गया शानदार मांग-टिक्का पूरे लुक को एक दुल्हन जैसी रॉयल फील देता है. हाथों में पहनी गोल्ड कड़ियाँ और ब्रेसलेट्स भी उसी रिचनेस को बरकरार रखते हैं.

Priyanka Chopra (4)

उनका मेकअप सॉफ्ट और एलिगेंट रखा गया है. पीच न्यूड लिप्स, वार्म टोन आईशैडो और सटल कंटूरिंग उनके चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को उभारते हैं. हेयरस्टाइल की बात करे तो उन्होंने बालों को एक लंबी ब्रेड में स्टाइल किया है जिस पर गोल्ड हेयर एक्सेसरीज खूबसूरती से सजाई गई हैं. यह हेयरस्टाइल पूरी तरह ट्रेडिशनल होते हुए भी बहुत स्टाइलिश लगता है.

Priyanka Chopra (5)

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: हड्डियों के घिसने और जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? तो रिपेयर करने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव का ये नुस्खा

Lifestyle News Priyanka Chopra actress Priyanka Chopra Priyanka Chopra Looks Priyanka Chopra fashion Looks
Advertisment