/newsnation/media/media_files/2025/11/05/safety-pin-2025-11-05-00-04-54.jpg)
सेफ्टी पिन एक ऐसा छोटा धातु का उपकरण है जो कपड़ों, पर्दों या अन्य चीजों को जोड़ने में मदद करता है. हर घर, खासकर महिलाओं के एक्सेसरी बैग में ये पिन जरूर मिलते हैं. पुराने जमाने की भारतीय महिलाएं तो इन्हें अपनी चूड़ियों में भी लटकाए रखती थीं- ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत काम आ जाए. और जैसा कि मशहूर टीवी शो द बिग बैंग थ्योरी के शेल्डन ने कहा था, ‘जरूरत न पड़ने पर सेफ्टी पिन का होना बेहतर है, बजाय इसके कि जरूरत पड़ने पर न हो.’
आमतौर पर ये पिन 10 या 20 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अब सोचिए अगर आपको एक सेफ्टी पिन खरीदने के लिए 69,000 रुपये देने पड़ें! हां, ये सच है. मशहूर लक्जरी फैशन ब्रांड प्रादा (Prada) ने हाल ही में एक खास सेफ्टी पिन ब्रोच लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 775 डॉलर (करीब 68,758 रुपये) रखी गई है.
आपको बता दें कि यह ब्रोच साधारण धातु का है, जिसके चारों ओर रंगीन धागे लिपटे हुए हैं और इसमें छोटा-सा प्रादा चार्म लगा है. इसमें कोई हीरे या रत्न नहीं जड़े हैं, फिर भी इसकी कीमत ने लोगों को हैरान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह ‘महंगा सेफ्टी पिन’ खूब चर्चा में है. कई फैशन इन्फ्लुएंसर और उपयोगकर्ता इसे लेकर मजाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं. एक फैशन ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर कहा, ‘अमीर लोग अपने पैसों का क्या कर रहे हैं? अगर उन्हें समझ नहीं आ रहा, तो हम जैसे लोग जरूर मदद कर सकते हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं भी ऐसा पिन बना सकता हूं, बस ‘प्रादा’ का लोगो नहीं होगा.’ किसी ने तो कहा, ‘मेरी दादी इससे बेहतर बना सकती थीं.’
हालांकि प्रादा की वेबसाइट पर इस ब्रोच का लिंक अब टूट चुका है, लेकिन इंटरनेट पर इसकी चर्चा अभी भी जोरों पर है.
यह भी पढ़ें- आप भी फेंक देते हैं बचा हुआ खाना? तो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं इनका बेहतर इस्तेमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us