Prada ने लॉन्च किया 'चाय' की खूशबू वाला परफ्यूम, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

Prada Tea Perfume: हाल ही में Prada ने चाय प्रेमियों के लिएपरफ्यूम लॉन्च किया है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी खुशबू, खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Prada Tea Perfume: हाल ही में Prada ने चाय प्रेमियों के लिएपरफ्यूम लॉन्च किया है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी खुशबू, खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Prada Tea Perfume

Prada Tea Perfume

Prada Tea Perfume: लग्जरी फैशन ब्रांड प्राडा पिछले कुछ समय से भारतीय परंपरा और संस्कृति से प्रेरणा ले रहा है. पहले कोल्हापुरी चप्पलों की झलक देखने को मिली और अब ब्रांड ने भारत की पहचान बन चुकी चाय को अपनी खुशबू का आधार बनाया है. प्राडा का नया परफ्यूम न सिर्फ भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रहा है, बल्कि विदेशों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में चलिए हम आपको इस परफ्यूम की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Advertisment

प्राडा के चाय वाले परफ्यूम की खासियत? 

प्राडा ने अपने नए परफ्यूम को ‘इन्फ्यूजन डे सैंटल चाय’ नाम दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें इस्तेमाल की गई चाय की मसालेदार सुगंध.  यह खुशबू लग्जरी और देसी अहसास को एक साथ जोड़ती है. इस परफ्यूम को पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें चाय के साथ चंदन की मुलायम खुशबू मिलती है. साथ ही सिट्रस फल, इलायची और मस्क के नोट्स भी महसूस होते हैं.

कितनी है परफ्यूम की कीमत ?

प्राडा एक प्रीमियम ब्रांड है, इसलिए इसकी कीमत भी उसी स्तर की रखी गई है. इस परफ्यूम की 100 मिलीलीटर बोतल की कीमत करीब 17,000 रुपये है. बोतल का रंग हल्का भूरा है, जो इसकी वुडी खुशबू को दर्शाता है. कंपनी के मुताबिक, यह एक क्रीमी और वुडी फ्रेगरेंस है. इसमें चंदन, मसालेदार चाय, ताजगी भरे सिट्रस और सॉफ्ट मस्क का संतुलन है.

क्यों चर्चा का विषय बन गया है यह परफ्यूम?

भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक भावना है. इसी वजह से जब एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ने चाय को परफ्यूम का हिस्सा बनाया, तो लोगों का ध्यान खिंच गया. सोशल मीडिया पर कई लोग इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. कुछ इसे भारत के बाजार को ध्यान में रखकर उठाया गया स्मार्ट कदम मान रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग यह सवाल भी कर रहे हैं कि चाय की खुशबू वाला परफ्यूम पहनना कितना पसंद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या सच में डाबिटीज की दवा कैंसर को रोकने में करेगी मदद? रिसर्च में हुआ नया खुलासा

Luxury brand Prada Perfume
Advertisment