/newsnation/media/media_files/2026/01/09/diabetes-and-cancer-risk-2026-01-09-14-26-28.jpg)
Diabetes And Cancer Risk
Diabetes And Cancer Risk: डायबिटीज एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो लंबे समय तक साथ रहती है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इससे जूझ रहे हैं. इस बीमारी में ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसा न करने पर आगे चलकर कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को दी जाने वाली दवा मेटफॉर्मिन सालों से शुगर कंट्रोल करने में कारगर मानी जाती है. लेकिन अब कुछ नए अध्ययनों में यह भी संकेत मिले हैं कि मेटफॉर्मिन का असर कुछ कैंसर पर भी पड़ सकता है. हालांकि, इसे कैंसर की दवा मान लेना सही नहीं है.
डाबिटीज की दवा कैंसर को रोकने में करेगी मदद?
हाल ही में हुए एक रिसर्च में खुलाया हुआ है कि मेटफॉर्मिन शरीर में इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाती है. यह लिवर में बनने वाली शुगर को भी कम करती है. इसी वजह से इसे टाइप-2 डायबिटीज में पहली दवा के रूप में दिया जाता है. अब वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि ब्लड शुगर कंट्रोल के अलावा, मेटफॉर्मिन शरीर पर और क्या असर डालती है. कुछ लैब स्टडी और ऑब्जर्वेशनल रिसर्च में यह संकेत मिले हैं कि यह कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार हो सकती है.
डायबिटीज और कैंसर के बीच क्या है संबंध?
टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों में कुछ कैंसर का खतरा ज्यादा देखा गया है. इनमें लिवर, पैंक्रियाज, कोलन और ब्रेस्ट कैंसर शामिल हैं. इसकी वजह इंसुलिन रेजिस्टेंस, मोटापा और शरीर में लंबे समय तक बनी सूजन मानी जाती है. जब शरीर में इंसुलिन का स्तर ज्यादा रहता है, तो यह कोशिकाओं को बढ़ावा दे सकता है. मेटफॉर्मिन इंसुलिन लेवल को कम करने में मदद करती है. इसी कारण माना जा रहा है कि इससे कैंसर का खतरा कुछ हद तक घट सकता है.
कुछ नई रिसर्च के अनुसार, मेटफॉर्मिन कैंसर की कोशिकाओं की बढ़त को धीमा कर सकती है. यह उन रास्तों को प्रभावित करती है, जिनसे कैंसर सेल्स तेजी से फैलती हैं. इसके अलावा, मेटफॉर्मिन सेल्स के मेटाबॉलिज्म को संतुलित करने और सूजन कम करने में भी सहायक हो सकती है. इन कारणों से कैंसर सेल्स की ग्रोथ रुक सकती है या धीरे हो सकती है.
रिसर्च क्या कहती है?
2025 में हुई एक स्टडी में यह देखा गया कि लंबे समय से मेटफॉर्मिन लेने वाले डायबिटीज मरीजों में कोलन और लिवर कैंसर के मामले कम थे. हालांकि, यह सिर्फ एक संबंध को दिखाता है. इससे यह साबित नहीं होता कि मेटफॉर्मिन सीधे तौर पर कैंसर से बचाती है. इस विषय पर अभी और क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं.
मेटफॉर्मिन लेना क्यों खतरनाक हो सकता है?
विशेषज्ञ साफ तौर पर चेतावनी देते हैं कि कैंसर से बचाव के लिए खुद से मेटफॉर्मिन लेना गलत है. इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. इनमें मतली, दस्त और कुछ मामलों में गंभीर परेशानियां शामिल हैं. डायबिटीज और कैंसर दोनों से बचने के लिए सबसे जरूरी है स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, अच्छी नींद और समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराएं. किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें.
यह भी पढ़ें: Brain Tumor Symptoms: हमेशा सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत नहीं, डॉक्टर ने बताए शुरुआती लक्षण और कब करवाए इलाज?
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. न्यूज नेशन इसकी पुष्टी नहीं करता है. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us