/newsnation/media/media_files/2025/03/01/Dd6R2HfV3UVgFMoCdTPZ.jpg)
Fashion Tips For Plus Size Women Photograph: (news nation)
Fashion Tips For Plus Size Women:आजकल बहुत सारे लोग लोकल मार्केट की बजाए ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार कुछ लोगों को तो उनके मनमुताबिक आउटफिट मिल जाते हैं, वहीं कुछ महिलाएं इन्हें पहनकर सहज नहीं हो पाती है. ऐसे हालात से बचने के लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप प्लस साइज हैं तो इसमें शर्म की कोई बात नहीं है.आपकी बॉडी की हिसाब से भी कपड़ों को डिजाइन किया जाता है. बस जरूरत है आपके सही तरीके से कपड़े चुनने और खरीदने की. अगर आप शॉपिंग करने जा रही हैं तो रिटर्न पॉलिसी समेत कुछ चीजों का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए. इससे आपको आगे जाकर दिक्कत नहीं होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मोटी महिलाएं किस तरह की टी-शर्ट खरीदें?
प्लस साइज की महिलाओं को हमेशा लूस या ओवरसाइज टी-शर्ट खरीदनी चाहिए. इसे आप स्ट्रैट या बेल बॉटम पैन्ट्स के साथ पहन सकती हैं. ये न केवल देखने में कूल लगते हैं, साथ ही इसमें आप आरामदायक भी महसूस करेंगी.
प्लस साइज की महिलाएं कैसे प्रिंट्स या पैटर्न पहनें?
प्लस साइज की महिलाओं को छोटे प्रिंट्स या पैटर्न डिजाइन के कपड़े पहनने चाहिए. क्योंकि जितना बड़ा पैटर्न या प्रिंट डिजाइन आप पहनेंगी उतना ही आपका शरीर फैला हुआ दिखाई देगा. इससे बचने के लिए छोटे, बारीक प्रिंट या पैटर्न के कपड़े खरीदें.
ऑनलाइन शॉपिंग से पहलें जान ले अपना सही साइज
ऑनलाइन कपड़े खरीदने से पहले आपको अपने शरीर का सही साइज पता होना चाहिए. इससे आप सही फिट वाले कपड़े ढूंढ पाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आपको साइज चार्ट आपको मिल जाएंगे.
प्रोडक्ट डिटेल पर ध्यान दें
ऑनलाइन आउटफिट खरीदते समय प्रोडक्ट डिटेल पर भी ध्यान दें. कपड़े के फैब्रिक की डिटेल्स जरूर पढ़ें. कई बार महिलाएं सही तरीके से फैब्रिक के बारे में बिना जाने ऑर्डर कर देती है. बाद में उनका शरीर फैब्रिक के हिसाब से फिट या फिर ज्यादा उभरा हुआ नजर आता है.
कपड़े की रिटर्न पॉलिसी जरूर जांच लें
प्लस साइज की महिलाओं को ऑनलाइन खरीदारी करते समय रिटर्न पॉलिसी की जांच जरूर करनी चाहिए. ताकि कपड़े सही फिट न आपने पर आप उन्हें वापस कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गले की शेप के हिसाब से एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट के साथ ऐसे पहनें चोकर नेकलेस, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स