/newsnation/media/media_files/2025/11/23/new-year-winter-travel-deals-2025-11-23-12-17-21.jpg)
New Year Winter Travel Deals
New Year 2026: नया साल 2026 आने ही वाला है और जैसे ही कैलेंडर बदलने का समय आता है, लोगों के मन में यात्रा का प्लान अपने आप बनने लगता है. कई लोग नई जगह घूमकर वर्ष की शुरुआत करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स, होटल चेन और ट्रांसपोर्ट सर्विसेज पर तरह-तरह के ऑफर और डिस्काउंट मिलना शुरू हो जाते हैं. इस समय फ्लाइट टिकट, ट्रेन-बस रिजर्वेशन, होटल स्टे और हॉलिडे पैकेज पर आकर्षक डील्स देखने को मिलती हैं, जिनका फायदा उठाकर आप अपनी यात्रा को बजट-फ्रेंडली बना सकते हैं.
New Year Deals, Winter Travel Offers और Holiday Sale जैसी योजनाएं अक्सर लॉन्च की जाती हैं और इनमें मिलने वाला डिस्काउंट जगह-जगह और प्लेटफॉर्म के हिसाब से अलग होता है. इसलिए एक ही ऑप्शन पर नहीं रुकना चाहिए बल्कि इसकी तुलना करके सबसे बेहतर ऑफर चुनना चाहिए. कई बार कुछ मिनट की रिसर्च भी सैकड़ों से हजारों रुपये की बचत करा सकती है.
कब मिलते हैं बेस्ट ऑफर?
नए साल से ठीक पहले, यानी दिसंबर के शुरू से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक, यात्रा सेवाओं पर डिस्काउंट के मौके सबसे ज्यादा होते हैं. इसके अलावा, सप्ताह के बीच में यानी मंगलवार या बुधवार को फ्लाइट या होटल बुक करने पर कीमतें आमतौर पर कम होती हैं. ऑफ-पीक टाइम में बुकिंग करने से भी अच्छा लाभ मिलता है. अगर आपकी ट्रैवल डेट्स फ्लेक्सिबल हैं तो तुलना करते हुए अलग-अलग दिनों की रेट चेक करें अक्सर एक-दो दिन आगे-पीछे करने भर से बड़ा फर्क दिखाई देता है.
होटल बुकिंग में ध्यान रखें ये बातें
यात्रा को आरामदायक और परेशानी-मुक्त बनाने के लिए बुकिंग करते समय कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों पर ध्यान दें जैसे कैंसिलेशन पॉलिसी जरूर पढ़ें, चेक-इन और चेक-आउट टाइम कन्फर्म करें, खाने की सुविधा शामिल है या नहीं यह जानें और इसके अलावा होटल की लोकेशन सुरक्षित और सुविधाजनक है या नहीं, इसकी भी जांच करें.
यात्रा से पहले एक बार जरूर चेक करें ऑफर
अक्सर लोग तैयारी के आखिरी समय में बुकिंग करते हैं और ज्यादा पैसे खर्च कर बैठते हैं. जबकि सही समय पर बुकिंग करने से आप कम बजट में बेहतर यात्रा कर सकते हैं. इस सीजन में लगभग हर जगह ऑफर मौजूद रहते हैं, बस जरूरत है उन्हें ठीक से देखने और सिलेक्ट करने की. अंत में इतना ही कहा जा सकता है कि यदि आपका मन नए साल पर छुट्टी मनाने का है, तो एक बार ट्रैवल ऑप्शंस की तुलना जरूर करें. संभव है कि आपको बिल्कुल आपकी योजना के मुताबिक कोई शानदार डील मिल जाए और नए साल की शुरुआत यात्रा की खूबसूरत यादों के साथ हो.
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: सर्दियों में गर्दन और कंधे के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का ये देसी नुस्खा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us